'लीगल टीम की मदद के लिए SRK ने बना रखे थे नोट्स' : NDTV से बोले वकील मुकुल रोहतगी

भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान की जमानत के लिए हाईकोर्ट में तीन दिनों तक लड़ाई लड़ी. शाहरुख ने उन दिनों अपना ज्यादातर समय लीगल टीम के साथ बिताया.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
गुरुवार को आर्यन खान को मिली जमानत (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

क्रूज ड्रग्स केस (Cruise Drugs Case) में आर्यन खान (Aryan Khan) को गुरुवार को जमानत मिल गई. जेल में बंद आर्यन खान की आज रिहाई हो सकती है. इस बीच हाई प्रोफाइल वकील और भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने कहा कि बेटे की रिहाई को लेकर चिंतित शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) एक के बाद एक कॉपी पिए जा रहे थे और अपने बेटे की जमानत के लिए काम रही लीगल टीम को सुझाव और नोट्स दे रहे थे. रोहतगी ने बताया कि  आर्यन खान की जमानत मंजूर होने के बाद शाहरुख की आंखों में खुशी के आंसू आ गए थे.

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने 2 अक्टूबर को क्रूज शिप पार्टी पर छापेमारी की थी, जिसके बाद आर्यन खान को गिरफ्तार किया गया था. वह तीन हफ्ते से मुंबई की आर्थर रोड जेल में हैं.  

भारत के पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी ने आर्यन खान की जमानत के लिए हाईकोर्ट में तीन दिनों तक लड़ाई लड़ी. शाहरुख ने उन दिनों अपना ज्यादातर समय लीगल टीम के साथ बिताया. हर चीज पर उनकी नजर रहती थी और पेपर पर अपने सुझाव भी लिखकर देते थे. 

Advertisement

एनडीटीवी को दिए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में रोहतगी ने बताया, "मुझे शाहरुख खान से निर्देश मिले थे... वह लगातार मेरे संपर्क में थे."

Advertisement

रोहतगी ने कहा, "दुर्भाग्य से, निचली अदालत से उन्हें जमानत नहीं मिली. इसलिए मामला उच्च न्यायालय में गया और एक महीना बीत गया. आर्यन के माता-पिता बहुत चिंतित थे. इसलिए वे मामले में बहुत दिलचस्पी ले रहे थे. शाहरुख ने फिल्म से जुड़ा सारा काम रोक दिया था. वास्तव में वह अपनी कानूनी टीम की मदद करने के लिए नोट्स भी बनाते थे."

Advertisement

वकील ने कहा कि शाहरुख खान उन चीज़ों पर नोट्स लिखते थे जिस पर उन्हें  लगता था कि इससे आर्यन खान के मामले को मजबूत करने में मदद मिल सकती है.

रोहतगी ने बताया, "वह वकील नहीं हैं, लेकिन उनका कॉमन सेंस और परसेप्शन बहुत मजबूत है. वह मुझे बैकग्राउंडर बताने की कोशिश कर रहे थे...उनका बेटा कहाँ पढ़ता था... वे (व्हाट्सएप) चैट किस बारे में हैं. उसके पास वे चैट नहीं थे.  चैट आर्यन के फोन पर हैं और फोन एनसीबी के पास है. उन्होंने मुझे यह कहते हुए सारा बैकग्राउंडर दिया कि यह आपकी मदद कर सकता है. वह बहुत समझदार और व्यावहारिक हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?
Topics mentioned in this article