श्रीनगर में आतंकी हमला: एक पुलिसकर्मी की मौत, दो अन्‍य घायल

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर शहर के लालबाजार इलाके में मंगलवार को आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य घायल हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

श्रीनगर में आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की जान चली गई जबकि दो अन्‍य घायल हो गए

श्रीनगर:

जम्‍मू-कश्‍मीर के श्रीनगर शहर के लालबाजार इलाके में मंगलवार को आतंकी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई जबकि दो अन्‍य घायल हो गए. जानकारी के अनुसार, आतंकियों ने लाल बाजार इलाके में जीडी गोयनका स्‍कूल के नजदीक पुलिस नाका पार्टी पर फायरिंग की. हमले में एएसआई मुश्‍ताक अहमद की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक हेड कांस्‍टेबल और एक सिपाही अबु बकर घायल हो गया. घायलों का अस्‍पताल में इलाज चल रहा है. आतंकियों की तलाश में पूरे एरिया की घेराबंदी की गई है.

घटना के तुरंत बाद वरिष्‍ठ अधिकारी और बड़ी संख्‍या में सुरक्षाबलों के जवान मौके पर पहुंच गए. यह हमला ऐसे समय सामने आया है जब अमरनाथ यात्रा के चलते कश्‍मीर में हाईअलर्ट है.

Advertisement

* Coronavirus update: देश में कोविड-19 के 13,615 नए मामले आए सामने
* फैक्ट चेकर मो. जुबैर को सुप्रीम कोर्ट से राहत, सीतापुर केस में अगले आदेश तक बढ़ाई अंतरिम जमानत
* महाराष्ट्र में भारी बारिश, नासिक और गढ़चिरौली में बाढ़, स्कूल बंद किए गए

Advertisement