111 KM में 97 टनल : सिर्फ 3 घंटे में पहुंचेंगे जम्मू से श्रीनगर, बर्फ में भी हाई स्पीड से चलेगी वंदे भारत; जानें खासियत

फिलहाल इस ट्रेन को कटरा से चलाया जाएगा. इस ट्रेन को स्नो रिमूवल से लैस किया गया है, जो बर्फ में भी आसानी से चल सकती है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
श्रीनगर:

भारतीय रेलवे के इतिहास में एक नया अध्याय जुड़ चुका है. अब बहुत जल्द जम्मू से श्रीनगर तक हाई स्पीड में ट्रेन का आनंद लिया जाएगा. इस ट्रेन को विशेष रूप से डिजाइन की गई है. जानकारी के मुताबिक, कई सुविधाओं से लैस ये ट्रेन भारी से भारी मुश्किलों को झेल सकती है. इस ट्रेन के आने से जम्मू और श्रीनगर के बीच की दूरी महज 3 घंटे ही रह गई है. 

फिलहाल इस ट्रेन को कटरा से चलाया जाएगा. इस ट्रेन को स्नो रिमूवल से लैस किया गया है, जो बर्फ में भी आसानी से चल सकती है. अब जम्मू से श्रीनगर जाने में 3.10 घंटे का समय लगेगा. जानकारी के मुताबिक, जम्मू और श्रीनगर को जोड़ने की लाइन आज पूरी हो गयी है.

ट्रैक की खासियत

  1. 111 KM में 97 टनल है साथ ही 7 किलोमीटर ब्रिज है.
  2. हिमालयन टनलिंग मैथट  से टनल किया गया है.एचटीएम
  3. 111 किलोमीटर की ट्रैक के लिए 215 किलोमीटर की रोड बनानी पड़ी
  4. 12.77 किलोमीटर की सबसे लम्बी टनल है
  5. 67 किलोमीटर का स्केप टनल है

जानकारी के मुताबिक, हिमालयन माउनेट यंग माउनेट है. ऐसे में  6000 ट्रक में जितना स्टील लगता है उतना इसमें लगा है. 8 रिक्टर स्केल तक के भूकम्प को झेल सकता है.

रिपोर्ट के अनुसार, हर पचास मीटर पर कैमरा लगा है टनल में. कई जगहों पर मीथेन गैस निकल आए.. जिसे प्रोपर तरीके से निकाला गया.नहीं तो 100 से 200 लोगों की जान चली जाती.

साल 2014 तक 150 किलोमीटर की टनल थी जबकि पिछले दस साल में  400 किलोमीटर की टनल बन गयी है. एक साल में 89 किलोमीटर की टनल बनी है. हाई स्पीड ट्रेन में काफी प्रगति है. अंडर सी टनल का डिजाइन भी अप्रूव हो गया है.

Featured Video Of The Day
Assam Coal Mine Rescue: खदान में फंसे मजदूरों की तलाश जारी...Navy और NDRF बचाव अभियान में जुटीं