श्रीलंका ने चीन की कोरोना वैक्सीन सिनोफार्म (Chinese Sinopharm) की आपूर्ति को रोक दिया है. उसने भारत में तैयार हो रही ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन (Oxford AstraZeneca vaccine) की 1.4 करोड़ खुराक के इस्तेमाल का निर्णय लिया है.
श्रीलंकाई कैबिनेट के प्रवक्ता डॉ. रमेश पथिराना ने कहा कि चीनी वैक्सीन सिनोफार्म के तीसरे चरण का ट्रायल अभी पूरा नहीं हुआ है. डॉ. पथिराना ने कहा कि चीन की सिनोफार्म वैक्सीन के रजिस्ट्रेशन का डोजियर भी अभी श्रीलंका को प्राप्त नहीं हुआ है. श्रीलंका फिलहाल ऐसे में सीरम इंस्टीट्यूट में तैयार एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन पर निर्भर होगा. जैसे ही चीनी कंपनी से जरूरी दस्तावेज मिलेंगे, उसके बाद ही उस पर विचार किया जाएगा.
हालांकि उन्होंने कहा कि सिनोफार्म वैक्सीन के पंजीकरण में वक्त लगेगा, क्योंकि वर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन (World Health Organisation)ने अभी इसे मंजूरी नहीं दी है. यह अभी भी विचाराधीन है.