बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है नागरिकों की जासूसी : प्रियंका गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बेरोजगारी को लेकर रविवार को केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं के लिये रोजगार होनी चाहिये, लेकिन बीजेपीसरकार की प्राथमिकता नागरिकों की ‘जासूसी' कराने की है.

विज्ञापन
Read Time: 19 mins
 प्रियंका गांधी ने कहा, देश को युवा एजेंडा चाहिए, देश को युवाओं के लिए रोजगार का रोडमैप चाहिए.
नई दिल्ली:

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने बेरोजगारी को लेकर रविवार को केंद्र पर हमला करते हुए कहा कि सरकार की प्राथमिकता युवाओं के लिये रोजगार होनी चाहिये, लेकिन बीजेपी सरकार की प्राथमिकता नागरिकों की ‘जासूसी' कराने की है. उन्होंने एक समाचार पत्र की खबर में देश में 3.03 करोड़ युवाओं के बेरोजगार रहने का दावा किये जाने पर यह कहा. प्रियंका ने एक ट्वीट में कहा, ‘‘सरकार की प्राथमिकता होनी चाहिए युवाओं के लिए रोजगार, लेकिन बीजेपी सरकार की प्राथमिकता है नागरिकों की जासूसी.'' कांग्रेस महासचिव ने कहा, ‘‘देश को युवा एजेंडा चाहिए, देश को युवाओं के लिए रोजगार का रोडमैप चाहिए.''

कांग्रेस में शामिल हुईं भोजपुरी एक्ट्रेस Rani Chatterjee, प्रियंका गांधी के साथ फोटो शेयर कर बोलीं- एक और लड़की लड़ने को तैयार

Advertisement

UP चुनाव 2022 : कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव में 70 फीसदी टिकट युवाओं को दिए

इससे पहले, चुनाव बाद गठबंधन की संभावनाओं पर प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा था कि  "बीजेपी के लिए दरवाजा पूरी तरह बंद है लेकिन अन्य दलों के लिए खुला है." उन्होंने कहा था, "समाजवादी पार्टी और बीजेपी दोनों एक ही तरह की राजनीति कर रही है क्योंकि उन्हें उस तरह की राजनीति से फायदा हो रहा है. हम कह रहे हैं कि आम लोगों को फायदा होना चाहिए, विकास के मुद्दों को उठाना चाहिए. सांप्रदायिकता और जातिवाद के आधार पर आगे बढ़ने वाली पार्टियों का केवल एक ही एजेंडा है. वे चुनाव में  एक-दूसरे प्रतिद्वंद्वी को लाभान्वित करते हैं."

Advertisement

"सरकार अपराध रोक नहीं रही, लगता है बढ़ावा दे रही है": योगी सरकार पर प्रियंका गांधी का हमला

Advertisement

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
NDTV की खबर पर कथा वाचक Aniruddhacharya की सफाई, 'मेरी बात से दुख हुआ तो क्षमा करें' | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article