गोदरेज परिवार में बंटवारा: आदि, भाई के पास सूचीबद्ध कंपनियां; चचेरे भाई-बहन को गैर सूचीबद्ध कंपनियां

आदि गोदरेज के चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को गैर-सूचीबद्ध कंपनी गोदरेज एंड बॉयस और उससे संबंधित कंपनियों के साथ-साथ मुंबई में महत्वपूर्ण संपत्ति सहित बड़ा भूखंड मिल रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

साबुन और घरेलू उपकरणों से लेकर रियल एस्टेट तक फैले 127 साल पुराने गोदरेज समूह के संस्थापक परिवार ने समूह को विभाजित करने के लिए एक समझौता किया है. इस समझौते के तहत आदि गोदरेज और उनके भाई नादिर को गोदरेज इंडस्ट्रीज का अधिकार मिला है, जिसकी पांच सूचीबद्ध कंपनियां हैं.

आदि गोदरेज के चचेरे भाई-बहन जमशेद और स्मिता को गैर-सूचीबद्ध कंपनी गोदरेज एंड बॉयस और उससे संबंधित कंपनियों के साथ-साथ मुंबई में महत्वपूर्ण संपत्ति सहित बड़ा भूखंड मिल रहा है.

गोदरेज समूह द्वारा जारी एक बयान के मुताबिक समूह को संस्थापक परिवार की दो शाखाओं के बीच विभाजित किया गया है. इसमें एक तरफ आदि गोदरेज (82) और उनके भाई नादिर (73) तथा दूसरी तरफ उनके चचेरे भाई-बहन जमशेद गोदरेज (75) और स्मिता गोदरेज कृष्णा (74) हैं.

गोदरेज परिवार ने बयान में बंटवारे को गोदरेज कंपनियों में शेयरधारिता का ‘‘स्वामित्व पुनगर्ठन'' बताया है. बयान में कहा गया कि दोनों समूह गोदरेज ब्रांड का उपयोग जारी रखेंगे और अपनी साझा विरासत को बढ़ाने और मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Top News: Weather Update | Punjab Floods | Vaishno Devi Tragedy | Trump Tariff | Voter Adhikar Yatra
Topics mentioned in this article