केबिन और कॉकपिट में धुएं के बाद स्पाइसजेट विमान की हैदराबाद में इमरजेंसी लैंडिंग

एयरलाइन को 29 अक्टूबर तक अपनी कुल उड़ानों में से केवल 50 प्रतिशत का संचालन करने का निर्देश था. बृहस्पतिवार को डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि नियामक घटना की जांच कर रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 10 mins

गोवा से आ रहे एक स्पाइसजेट विमान ने बुधवार रात 11 बजे हैदराबाद हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की. आपातकालीन लैंडिंग केबिन और कॉकपिट में धुआं देखने के बाद की गई. विमानन नियामक नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (डीजीसीए) मामले की जांच कर रहा है.

<

>

>

अच्छी बात यह रही कि विमान सुरक्षित रूप से उतर गया और किसी भी यात्री को कोई खतरा नहीं हुआ. सभी यात्रियों को आपातकालीन निकास के माध्यम से उतारा गया. डीजीसीए के एक अधिकारी ने कहा कि विमान से उतरते समय एक यात्री के पैर में मामूली खरोंच आई.  हैदराबाद हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने कहा कि स्पाइसजेट के क्यू 400 विमान वीटी-एसक्यूबी में 86 यात्री सवार थे और आपात स्थिति में विमान को उतारने के लिए नौ उड़ानों के मार्ग में परिवर्तन करना पड़ा. 

<

>

स्पाइसजेट विमान में सवार एक यात्री ने धुएं से भरे केबिन की एक तस्वीर और हैदराबाद हवाई अड्डे पर इमरजेंसी लैंडिंग के दो वीडियो ट्वीट कर अपना अनुभव साझा किया. स्पाइसजेट हाल के दिनों में परिचालन और वित्तीय बाधाओं का सामना कर रही है.  

Advertisement

यह पहले से ही डीजीसीए की निगरानी में है. नियामक ने एयरलाइन को 29 अक्टूबर तक अपनी कुल उड़ानों में से केवल 50 प्रतिशत का संचालन करने का भी निर्देश दिया था. बृहस्पतिवार को डीजीसीए अधिकारी ने कहा कि नियामक घटना की जांच कर रहा है. 

यह भी पढ़ें-

3 घंटे में दिल्ली पुलिस ने पकड़ा करवाचौथ की 20 सजावटी थालियां चुराने वाला चोर

Featured Video Of The Day
Tulsi Gabbard ने 370, कश्मीर और हिंदुओं पर कही ये बड़ी बातें | PM Modi | Donald Trump | US Intelligence Chief