स्पाइसजेट के विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग, जेद्दाह से आ रही थी फ्लाइट : अधिकारी

कोच्चि एयरपोर्ट के निदेशक एस सुहास ने कहा कि हमारा एयरपोर्ट किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कोच्चि में स्पाइसजेट फ्लाइट की कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग
नई दिल्ली:

स्पाइसजेट के विमान की कोच्चि में इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई है. मिल रही जानकारी के अनुसार विमान में हाइड्रोलिक खराबी के बाद उसे आनन-फानन में कोच्चि में उतारा गया. अधिकारियों के अनुसार विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. अधिकारी ने बताया कि स्पाइसजेट की विमान संख्या SG-306 जो कोझिकोड़े जा रहा था, को आपात स्थिति में कोच्चि एयरपोर्ट पर उतारा गया है. विमान की लैंडिंग को लेकर कोच्चि एयरपोर्ट पर आज शाम 6.27 बजे इमरजेंसी घोषित कर दिया गया था. शाम 7.19 पर विमान के सफलता से लैंडिंग के बाद कोच्चि एयरपोर्ट पर लगाए गए इमरजेंसी को हटा लिया गया. 

कोच्चि एयरपोर्ट के निदेशक एस सुहास ने कहा कि हमारा एयरपोर्ट किसी भी इमरजेंसी से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है. बता दें कि स्पाइसजेट विमान की इमरजेंसी लैंडिंग की यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले  स्पाइस जेट (SpiceJet) की दिल्ली से जबलपुर जा रही फ्लाइट की वापस दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर इमरजेंसी लैंडिंग (Emergency Landing) कराई गई थी.

उड़ान के बाद विमान में तकनीकी खराबी (Technical Fault in Aircraft) आ गई थी. स्पाइस जेट के प्रवक्ता ने बताया था कि 19 जून को फ्लाइट Q400 विमान संख्या SG-2962 (दिल्ली-जबलपुर) में कुछ गड़बड़ी आ गई. इसके बाद उसे वापस दिल्ली में उतारा गया. फ्लाइट में सवार सभी यात्री सुरक्षित थे.

उस दौरान स्पाइसजेट के प्रवक्ता ने कहा था कि चालक दल ने देखा कि केबिन की ऊंचाई में वृद्धि के साथ केबिन दबाव अंतर नहीं बन रहा था. विमान को 6000 फ़ुट पर समतल किया गया था. दबाव फिर से हासिल नहीं किया गया. इसके बाद पीआईसी ने दिल्ली लौटने का फैसला किया. विमान को दिल्ली में सुरक्षित उतारा गया."

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: शिक्षा, GST और बिहार चुनाव को लेकर धर्मेंद्र प्रधान ने क्या कहा? | GST Reforms
Topics mentioned in this article