दिल्ली हवाई अड्डे पर स्पाइसजेट के यात्रियों को करना पड़ा लंबा इंतजार

विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम की गड़बड़ी के कारण उड़ान में देरी हुई जिससे चालक दल के सदस्यों की ड्यूटी की समय सीमा अधिक हो गई

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
मुंबई:

बेंगलुरु जाने वाले स्पाइसजेट विमान के यात्रियों को मंगलवार को दिल्ली हवाई अड्डे के ‘एयरोब्रिज' पर लंबे समय तक इंतजार करना पड़ा. हालांकि विमानन कंपनी ने कहा कि मौसम की गड़बड़ी के कारण उड़ान में देरी हुई जिससे चालक दल के सदस्यों की ड्यूटी की समय सीमा अधिक हो गई.

विमान के एक यात्री ने ‘एयरोब्रिज' पर इंतजार कर रहे कई सह-यात्रियों का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया. वीडियो में कुछ यात्रियों को पानी मांगते हुए सुना जा सकता है. यह घटना स्पाइसजेट की दिल्ली-बेंगलुरु उड़ान एसजी 8133 के यात्रियों के साथ हुई.

स्पाइसजेट के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि दूसरी आने वाली उड़ान से चालक दल की व्यवस्था की गई. बयान के अनुसार चूंकि यात्रियों ने सुरक्षा जांच पूरी कर ली थी इसलिए उनसे ‘एयरोब्रिज' पर इंतजार करने का अनुरोध किया गया. ‘एयरोब्रिज' हवाई अड्डा के टर्मिनल से विमान को जोड़ने वाले पुल की तरह काम करते हैं.
 

Featured Video Of The Day
Congress On Dhankhar | उपराष्ट्रपति धनखड़ के Resignation पर क्या बोले Mallikarjun Kharge? | Top News
Topics mentioned in this article