बेकाबू मर्सिडीज के ड्राइवर ने भागने की फिराक में सात वाहनों को मारी टक्कर, एक की मौत

तेज रफ्तार मर्सिडीज कार (Mercedes Benz) मंगलवार को कई वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई. इससे सात वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और वो कबाड़ में तब्दील हो गए.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
मर्सिडीज का ड्राइवर भी जख्मी हुआ और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बेंगलुरु:

वाहनों की तेज रफ्तार और सड़क दुर्घटना (Drunk And Driving) के बाद घटनास्थल से भागने की कवायद में एक मर्सिडीज ड्राइवर ने एक-एक करके सात वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया और उसकी इस सनक में एक की मौत भी हो गई. बेंगलुरु में यह अजीबोगरीब मामला सामने आया है.डीसीपी ट्रैफिक ईस्ट जोन शांत राजू का कहना है कि एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार (Mercedes Benz) मंगलवार को कई वाहनों को टक्कर मारते हुए निकल गई. इससे सात वाहनों को भारी नुकसान पहुंचा और वो कबाड़ में तब्दील हो गए.

यह सब मर्सिडीज ड्राइवर के सबसे पहले एक दोपहिया वाहन में टक्कर मारने के बाद भागने के प्रयास में हुआ. मर्सिडीज बेंज ने पहले एक बाइक को टक्कर मारी, फिर पार्किंग में खड़ी एक मारुति ऑल्टो कार को टक्कर मारी, जिसके ड्राइवर की बाद में मौत भी हो गई.  मर्सिडीज ने ऑल्टो कार में इतनी जोरदार टक्कर मारी कि वो हवा में उछल गई और उसकी चपेट में कई अन्य वाहन आ गए. मर्सिडीज चालक को भी इस हादसे में चोटें आई हैं और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. 

यूपी और ओडिशा के रहने वाले दो प्रवासी कामगारों को हैदराबाद के बंजारा हिल्स इलाके में युवक ने अपनी पोर्श गाड़ी से रौंद दिया. पुलिस ने आरोपी रोहित गौड़ और उसके दोस्त 23 साल के साई सुमन रेड्डी को गैर इरादतन हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि गाड़ी नशे में धुत रोहित चला रहा था.

Advertisement

एक्सीडेंट से पहले दोनों युवक पब में गए. गौड के टेस्ट में अल्कोहल मी​टर पर 70 मिलीग्राम/डीएल अल्कोहल पाया गया, जबकि केवल 30 मिलीग्राम/डीएल की ही इजाजत है. एक्सीडेंट के समय कार की स्पीड काफी तेज थी. कार अस्पताल में नौकरी कर घर लौट रहे इन लोगों को रौंदते हुए निकल गई.

Advertisement

पुलिस का कहना है कि दोनों युवक फरार हो गए. उन्होंने कार को एक अपार्टमेंट में पार्क कर दिया. जब वो भाग रहे थे, तब एक कांस्टेबल और होम गार्ड ने नुकसान झेलने वाली पोर्श को देखा और पीछा किया. पुलिस ने कार के नंबर से गौड़ का पता लगाया और उसे गिरफ्तार कर लिया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Canada को धमका कर अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने मार्क कार्नी को हारा हुआ चुनाव कैसे जिताया?