विशेष एनआईए कोर्ट ने पाकिस्तान में छिपे 13 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया

किश्तवाड़ थाने में भारतीय दंड संहिता और यूएपीए की विभिन्न धाराओं में पिछले एक साल में दर्ज आतंकवाद के मामलों में ये वारंट जारी किए गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
जम्मू:

एनआईए की एक विशेष अदालत ने जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के ऐसे 13 आतंकवादियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया है जो वर्तमान में सीमा पार से गतिविधियां चला रहे हैं.पुलिस ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी. किश्तवाड़ के पुलिस अधीक्षक खलील पोसवाल ने बताया कि किश्तवाड़ थाने में भारतीय दंड संहिता और यूएपीए की विभिन्न धाराओं में पिछले एक साल में दर्ज आतंकवाद के मामलों में ये वारंट जारी किए गए हैं.

उन्होंने बताया कि किश्तवाड़ पुलिस के मुख्य जांच अधिकारी ने आतंकवादी गतिविधियों में सक्रिय संलिप्तता और चेनाब घाटी तथा जम्मू-कश्मीर के अन्य हिस्सों में अशांति फैलाने को लेकर आरोपियों के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का अनुरोध विशेष एनआईए अदालत से किया.

अधिकारी ने कहा, ‘‘1990 के दशक में आतंकवाद पनपने के बाद से तमाम आतंकवादी मारे गए हैं लेकिन हिज्बुल मुजाहिदीन और लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े 36 सदस्यों का एक समूह, जिसके सभी सदस्य किश्तवाड़ के रहने वाले हैं, पाकिस्तान और पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के विभिन्न हिस्सों में छिपे हैं और अशांति फैलाने वाली गतिविधियों में शामिल हैं.''

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ दो मामले दर्ज हैं और एक मामले में ये गैर-जमानती वारंट जारी किए गए हैं.

Featured Video Of The Day
India Attacks Pakistan: Indian Army ने Air Strike का नाम 'ऑपरेशन सिंदूर' क्यों रखा? | Breaking News