दिल्ली में सरकारी शिक्षकों के टीकाकरण का खास इंतजाम, परिजनों को भी मिलेगी सुविधा

दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब 45,000 नियमित शिक्षक हैं. दिल्ली सरकार ने अपने टीचर्स को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में भी शामिल किया था जिसके चलते बहुत से टीचर्स को पहले ही टीका लग चुका है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर.
नई दिल्ली:

दिल्ली सरकारी ने अपने सरकारी स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर्स के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था की है. सोमवार 14 जून से दिल्ली के सरकारी स्कूलों के टीचर्स के लिए ITO के पास दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर विशेष टीकाकरण केंद्र शुरू होगा. शिक्षा निदेशालय की तरफ से जारी आदेश के मुताबिक इस टीकाकरण केंद्र में ना सिर्फ़ सरकारी स्कूलों के टीचर बल्कि उनके परिवार वाले भी बिना अपॉइंटमेंट और रजिस्ट्रेशन के मुफ़्त टीका  (COVISHIELD) लगवा सकेंगे.

महिला पार्षद का दावा : कोविड वैक्सीन लगने के बाद शरीर में आई चुंबकीय शक्ति!

बता दें कि दिल्ली सरकार के स्कूलों में करीब 45,000 नियमित शिक्षक हैं. दिल्ली सरकार ने अपने टीचर्स को फ्रंटलाइन वर्कर की श्रेणी में भी शामिल किया था जिसके चलते बहुत से टीचर्स को पहले ही टीका लग चुका है. जिन टीचर्स को टीका नहीं लगा है वह इस विशेष टीकाकरण केंद्र में टीका लगवा सकते हैं साथ ही उनके परिवार के लिए भी पहली बार विशेष व्यवस्था की गई है.

केंद्र सरकार ने विदेशों को कितनी वैक्सीन मुफ्त दीं और कितनी बेचीं? कांग्रेस प्रवक्ता की RTI से खुलासा

कोरोना काल में दिल्ली सरकार के स्कूलों में पढ़ाने वाले टीचर राशन वितरण, टीकाकरण कार्यक्रम, सर्वे, कोरोना नियमों का पालन संबंधी कई तरह की ड्यूटी में अपनी सेवाएं देते रहे हैं और दे रहे हैं. टीचर्स के परिवार का टीकाकरण DGEHS कार्ड के आधार पर होगा.

कर्मचारियों को टीका लगवा रही कंपनियां

Featured Video Of The Day
Top International Headlines April 17: US China Tariff War | China Gold Price Record High | Russia