मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सपा ने 22 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की

नरेला से शमशुल हसन, भोपाल सेंट्रल से शमा तनवीर और हुजूर से राहुल मारन (रावत) को उम्मीदवार बनाया गया है. यह तीनों सीटें भोपाल जिले में हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
सपा ने मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए अब तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.
भोपाल:

समाजवादी पार्टी (सपा) ने मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए 22 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची की घोषणा की है.
सपा ने बुधवार देर रात अपनी दूसरी सूची जारी की. इस प्रकार सपा ने भाजपा शासित मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के लिए 17 नवंबर को होने वाले चुनाव के लिए अब तक 31 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है.

सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस ने रविवार को 144 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की और शुक्रवार को शेष सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा करने की संभावना है.

अन्य लोगों के अलावा, सपा ने निवाड़ी जिले के पृथ्वीपुर निर्वाचन क्षेत्र से शिवांगी यादव को उम्मीदवार बनाया है. सपा की पहली सूची में उनकी मां और पूर्व विधायक मीरा यादव का नाम शामिल है, जिन्हें जिले के निवाड़ी निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारा गया है.

नरेला से शमशुल हसन, भोपाल सेंट्रल से शमा तनवीर और हुजूर से राहुल मारन (रावत) को उम्मीदवार बनाया गया है. यह तीनों सीटें भोपाल जिले में हैं.

नामांकन पत्र दाखिल करने की प्रक्रिया 21 अक्टूबर से शुरू होगी.
 

Featured Video Of The Day
Bihar News: Breath Analyser Report के तहत FIR अवैध, Patna High Court का अहम फैसला
Topics mentioned in this article