VIDEO: मथुरा जाने से रोका गया तो भड़के सपा सांसद रामजी लाल सुमन, पुलिस नोटिस फाड़ा

सपा सांसद रामजी लाल सुमन को पुलिस ने मथुरा जाने से रोका तो सांसद ने पुलिस के नोटिस को फाड़कर फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

समाजवादी पार्टी के सांसद रामजी लाल सुमन और उत्तर प्रदेश पुलिस के बीच एक बार फिर सोमवार को जमकर बहस हुई. यूपी पुलिस ने सुमन को मथुरा जाने से रोक दिया जिससे गुस्साए सपा सांसद ने पुलिस का नोटिस मौके पर ही फाड़कर फेंक दिया. 

रामजी लाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर पहुंचकर उन्हें एक नोटिस सौंपा. इस नोटिस में उन्हें मथुरा न जाने के लिए कहा गया था. बताया जा रहा है कि सांसद समाजवादी पार्टी के एक प्रतिनिधिमंडल के साथ मथुरा के एक दलित उत्पीड़न के मामले में पीड़ितों से मिलने जा रहे थे. लेकिन पुलिस ने “कानून-व्यवस्था” का हवाला देते हुए उन्हें जाने से रोक दिया. 

नोटिस मिलने के बाद सपा सांसद भड़क गए और पुलिस पर लोकतांत्रिक अधिकारों को कुचलने का आरोप लगाते हुए कहा, "यह सरकार दलितों की आवाज़ दबा रही है. उत्तर प्रदेश में दलितों पर अत्याचार चरम पर है और सरकार दबंगों के मन की सरकार बन गई है. बता दें कि यह कोई पहली बार नहीं है जब रामजी लाल सुमन को नजरबंद किया गया हो. इससे पहले भी उन्हें कुछ कार्यक्रमों में भाग लेने से रोका जाता रहा है. 

ये भी पढ़ें- : Mumbai Rain Live: पानी-पानी हुआ मुंबई, रेड अर्लट जारी, बस-लोकल-फ्लाइट्स सेवा पर असर

Featured Video Of The Day
Bareilly में इस घर पर अब Bulldozer एक्शन की तैयारी! | Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article