सपा विधायक आजम खान की तबीयत बिगड़ी, मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए

सपा विधायक आजम खान मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती किया गया. अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट आजम खान के इलाज में  जुट गई है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
आज़म खान को अस्पताल में भर्ती कराया गया. (फाईल फोटो)
लखनऊ:

सपा विधायक आजम खान मेदांता अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं. निमोनिया और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद उन्हें भर्ती किया गया. अस्पताल की क्रिटिकल केयर यूनिट आजम खान के इलाज में  जुट गई है. फिलहाल डॉक्टरों का कहना है कि आज़म खान की तबियत नियंत्रण में है. गौरतलब है कि पिछले साल जेल में बंद सपा नेता आजम खान  कोरोना पॉजिटिव हुए थे. इसके बाद उन्हें लखनऊ के मेदांता अस्पताल में भर्ती  किया गया था. यहां उनका इलाज ढ़ाई महीने तक चला था.

गौरतलब है कि, पिछले दिनों (25 जुलाई, 2022) आजम खान को अदालत की तरफ से जबरदस्त झटका मिला था. दरअसल सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम से संबंधित याचिका को खारिज कर दी. आजम खान ने अपने बेटे अब्दुल्ला आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में चार्जशीट रद्द करने का अनुरोध करते हुए याचिका दायर की थी. आजम के बेटे अब्दुल्लाह आजम के फर्जी जन्म प्रमाण पत्र मामले में ट्रायल कोर्ट में कार्रवाई चलती रहेगी.

आजम खां ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश को चुनौती दी थी जिसमें मामले में चार्जशीट रद्द करने से इनकार किया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि याचिका पर सुनवाई का कोई कारण नहीं है. ट्रायल कोर्ट में सबूतों के आधार पर ट्रायल आगे बढ़ना चाहिए. जस्टिस हेमंत गुप्ता और जस्टिस विक्रम नाथ की बेंच ने सुनवाई के दौरान टिप्पणी करते हुए कहा आप जन्म के साल 1993 के आधार पर इतने वर्षों तक चलते रहे, लेकिन आपको चुनाव लड़ना था इसलिए आपने एक नया प्रमाण पत्र बनाया, हो सकता है कि इसमें अधिकारी भी दोषी हों.

आजम खां, उनकी पत्नी तज़ीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम  को उनके खिलाफ दर्ज एक आपराधिक मामले में जेल भेजा गया था, जिसमें आरोप लगाया गया था कि अब्दुल्लाह  ने दो अलग-अलग जगहों से फर्जी तरीके से दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र जारी कराए थे. 3 जनवरी, 2019 को रामपुर के गंज पुलिस स्टेशन में भाजपा नेता आकाश सक्सेना द्वारा दर्ज एक FIR में, यह आरोप लगाया गया था कि आजम खां और  उनकी पत्नी ने उनके बेटे को दो फर्जी जन्म प्रमाण पत्र प्राप्त करने में मदद की, एक लखनऊ से और दूसरा रामपुर से.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sansad मार्ग थाने में दोनों दलों ने एक-दूसरे के ख़िलाफ़ शिकायत दी | News Headquarter | Congress
Topics mentioned in this article