दिल्ली से सटे गाजियाबाद (Ghaziabad) में मुस्लिम बुजुर्ग अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने के मामले में आरोपी सपा नेता उम्मेद पहलवान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उसे दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के पास से गिरफ्तार किया गया है. उसकी गिरफ्तारी के लिए गाज़ियाबाद पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही थी. गाजियाबाद पुलिस को खबर मिली थी कि उम्मेद नाटकीय अंदाज में आज (शनिवार) गाज़ियाबाद कोर्ट में सरेंडर कर सकता है.
एसएसपी ने उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधिकारियों को खास तौर पर अलर्ट पर रखा था. कोर्ट परिसर में सिविल ड्रेस में पुलिस बल की तैनाती की गई थी, ताकि सरेंडर करने से पहले उम्मेद को पकड़ा जा सके. उम्मेद पहलवान स्थानीय सपा नेता है. वह घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से ही फरार चल रहा था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पूरी साजिश रचने के बाद उम्मेद पहलवान ने फेसबुक लाइव कर इलाके में उन्माद भड़काने की भी साजिश रची थी. इस मामले में पुलिस ने उम्मेद पहलवान पर लोनी बॉर्डर थाने में केस दर्ज किया है. पुलिस के अनुसार, उम्मेद पहलवान ने समद को अपने साथ बैठाकर 7 जून को फेसबुक लाइव किया था और लाइव के दौरान इस पूरी घटना को अलग रूप दिया. अब्दुल समद की पिटाई और दाढ़ी काटने से संबंधित घटना 5 जून की है जबकि एफआईआर 7 जून को कराई गयी थी.
इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद से गाजियाबाद पुलिस की नींद उड़ी हुई थी. मामले में पुलिस ने ट्विटर (Twitter), कई पत्रकारों और कांग्रेस नेताओं समेत कई आरोपियों के खिलाफ केस भी दर्ज किया है. सभी पर "सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने" के आरोप हैं.