"मैं तो मुर्गी और बकरी चोर,फिर डकैती की दफा कैसे लगा दी",आजम खान का तंज

INDIA गठबंधन पर सपा नेता ने कहा कि इस गठबंधन में धर्म, जाति की कोई दूरी नहीं है.यह इंसानियत और युवाओं को साथ लेकर नस्लों के लिए नई उम्मीद और ख्वाबों का मसौदा है.

विज्ञापन
Read Time: 17 mins
सपा नेता आजम खान (फाइल फोटो)

समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खान ने रविवार को गाजियाबाद पहुंचकर किसान यूनियन के नेता हरेंद्र चौधरी उर्फ ताऊ से उनके आवास पर मुलाकात की.पीएम मोदी का खास दिन हने की वजह से आजम खान ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि जन्मदिन पर वह इस देश को शांति से चलाएंगे और प्यार, मोहब्बत, अमन कायम करेंगे, नफरत खत्म करेंगे सत्ता रहें या ना रहें. वह अपने नाम को जिंदा रखने के लिए वह करेंगे जो इससे पहले किसी ने ना किया हो, क्योंकि वह वह इस देश के सबसे बड़े व्यक्ति है.

ये भी पढे़ं-देश के नए और पुराने संसद भवन का समूचा इतिहास - टाइमलाइन

'पहले ही कहा था फकीर के घर क्या मिलेगा'

हाल में हुई आईटी की रेड पर आजम खान ने कहा कि उन्होंने बहुत पहले ही कहा था कि फकीर के यहां क्या मिलेगा.  पहले दिन से सब ने यह कहा था कि रेड में कुछ नहीं मिलेगा. सपा नेता ने कहा कि मेरे छोटे बेटे के पास 9000 और बड़े बेटे के पास 2000 और मेरे पास साढ़े तीन हजार  रुपए थे. उन्होंने कहा कि पत्नी तंजीम फातिमा के पास करीब साढ़े चार लाख रुपए के जेवर थे. उन्होंने कहा कि और जो नहीं था वही हमारी दौलत है. गाजियाबाद में एकता कौशिक के घर पर हुई आईटी की रेड पर आजम खान ने कहा कि उनका सिर्फ यही गुनाह है कि वह मेरी बेटी है. उन्होंने कहा कि एकता कौशिक ने मेरी पत्नी की इतनी सेवा की है जितनी अपनी औलाद भी नहीं करती. उनके अलावा मेरी अपनी कोई बेटी भी नहीं है. 

'सत्ता अनर्थ पर उतर आई है'

 एकता कौशिक के घर जाने के सवाल पर सपा नता ने अपने शायराना अंदाज में कहा कि रिश्ते इस दौर में टूट गए हैं. रिश्ते दिलों से होते हैं, राहतों से होते हैं. उन्होंने कहा कि एक ऐसा दौर आया कि हर शख्स डर गया और डरा हुआ लोकतंत्र गुलामी से भी बुरा होता है. आजम खान ने कहा कि सत्ता अनर्थ पर उतरी हुई है. उनके ऊपर हजारों करोड़ रुपए की देनदारी निकाल दी गई. उन्होंने तंज भरे अंदाज में कहा कि हम इस विश्वविद्यालय को हम कब्र में ले जाएंगे. उन्होंने कहा कि यह टाटा बिरला का इंस्टिट्यूट नहीं है यहां गरीब, रिक्शा चलाने वाले बच्चों को मुफ्त में पढ़ाया जाता है.

मैं बकरी चोर फिर भी लगी डकैती की दफा

इंडिया गठबंधन को लेकर सपा नेता ने कहा कि इस गठबंधन में धर्म, जाति की कोई दूरी नहीं है.यह इंसानियत और युवाओं को साथ लेकर नस्लों के लिए नई उम्मीद और ख्वाबों का मसौदा है. इंडिया और भारत के अंतर के सवाल पर सपा नेता ने कहा कि  यह बहुत बड़े नेताओं की बातें हैं. मेरा स्तर बहुत छोटा है. मैं मुर्गी चोर, बकरी और भैंस चोर हैं. लेकिन उन पर दफा डकैती की लगी है. उनकी एसोसिएट प्रोफेसर पत्नी पर  शराब की दुकान से 16900 लूटने का मुकदमा दर्ज है. उन्होंने कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ तो मैं चोर हूं और दूसरी तरफ आईटी की रेड़ की जा रही है. चोर के ऊपर इनकम टैक्स की रेड कैसे.

Advertisement

कठिन हलात में अखिलेश यादव का साथ मिलने पर आजम खान ने कहा कि कठिन हालात में उनको सपा चीफ का साथ एक हजार प्रतिशत मिलता है. जब उनसे पूछा गया कि क्या आप अपनी आपबीती प्रचार के दौरान रखेंगे तो उन्होंने साफ इनकार करते हुए कहा कि जहां दो आंसू गिर जाएंगे वहीं लोग समझ जाएंगे कि मेरी खामोशी ही मेरी जुबान होगी.
ये भी पढ़ें-यूपी: दरोगा घर में घुसकर कर रहा था युवती से छेड़छाड़, लोगों ने खंभे से बांधकर पीटा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parliament में धक्का मुक्की मामले ने पकड़ा तूल, Rahul Gandhi को घेरने में जुटी BJP | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article