गिले-शिकवे दूर करने के लिए आजम खान से मिले अखिलेश यादव, जानें क्या बात हुई ?

 दरअसल, आजम खान सपा के बड़े मुस्लिम नेता हैं और वे अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे थे. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के बीच मुलाकात के बाद रिश्ते बेहतर हुए होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आजम खान दिल्ली के अस्पताल में करवा रहे हैं इलाज (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:

राज्यसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलकों में सरगर्मी है. जेल से हाल ही में बाहर आए आजम खान (Azam Khan) से आज सपा प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) से मुलाकात की.  ये मुलाकात दिल्ली के अस्पताल में हुई.  इससे पहले आजम खान जब जेल में थे तो अखिलेश ने उनसे मुलाकात नहीं की थी. बताया जा रहे हैं कि इस मुलाकात में दोनों नेताओं के बीच गिले-शिकवे खत्म करने की कोशिश की गई है. सूत्रों के मुताबिक- इस मीटिंग में रामपुर लोकसभा उपचुनाव और राज्यसभा चुनावों को लेकर चर्चा की गई.  दरअसल, आजम खान सपा के बड़े मुस्लिम नेता हैं और वे अखिलेश यादव से नाराज बताए जा रहे थे. उम्मीद जताई जा रही है कि दोनों के बीच मुलाकात के बाद रिश्ते बेहतर हुए होंगे.

बता दें कि पिछले कुछ समय से सपा से कथित तौर पर नाराज वरिष्ठ पार्टी नेता एवं विधायक मोहम्मद आजम खान ने सपा छोड़ किसी अन्य दल में शामिल होने की संभावनाओं पर कहा था कि 'कोई माकूल कश्ती सामने तो आए, अभी तो मेरा जहाज काफी है.' उन्होंने ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल को सपा द्वारा राज्यसभा चुनाव में उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों पर कहा कि अगर सिब्बल को राज्यसभा भेजा जाता है तो सबसे ज्यादा खुशी मुझे होगी.

Advertisement

सपा से नाराजगी के सवाल पर कहा 'मैंने किसी दूसरी कश्ती के तरफ से देखा तक नहीं है, सवार होना तो बहुत दूर की बात है.... लेकिन अब अंदाजा यह हुआ है कि सलाम दुआ सबसे रहनी चाहिए.' इस सवाल पर कि क्या अब वह किसी और कश्ती की तरफ देखेंगे, खान ने कहा 'पहले कोई माकूल कश्ती सामने तो आए... अभी तो मेरा जहाज काफी है.'

Advertisement

ये VIDEO भी देखें- आज़म ख़ान ने NDTV से की बात, कहा- हमें पहले नंबर का माफिया कहा, कोई आवाज नहीं उठी

Advertisement

Featured Video Of The Day
BJP के AAP-दा वाले बयान पर छिड़ा संग्राम, अब आप ने किया पलटवार | Delhi Assembly Elections
Topics mentioned in this article