लखनऊ में अपराधी बेलगाम लेकिन CM योगी बंगाल-असम में कानून व्‍यवस्‍था सुधारने में व्‍यस्‍त : अखिलेश यादव

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि BJP जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जादुई जुमले उछालने लगती है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
अखिलेश ने कहा, BJP राज में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर ही हमलावर हो रहे हैं (फाइल फोटो)
लखनऊ:

समाजवादी पार्टी (SP) अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज करते हुए कहा कि प्रदेश और इसकी राजधानी लखनऊ में अपराधी बेलगाम हैं, मगर मुख्यमंत्री इससे बेखबर होकर पश्चिम बंगाल और असम की कानून-व्यवस्था सुधारने में व्यस्त हैं.यादव ने पश्चिम बंगाल और असम में जल्द होने वाले विधानसभा चुनाव के लिये भाजपा के प्रचार में इन दिनों व्यस्त मुख्यमंत्री आदित्यनाथ पर निशाना साधते हुए बुधवार को एक बयान में कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राज में अपराधी बेखौफ होकर पुलिस पर ही हमलावर हो रहे हैं. पुलिस का मनोबल गिरा हुआ है. अपराधी सत्ता संरक्षित होने के कारण निडर हैं कि उन पर हाथ डालने वाला पुलिसकर्मी ही निलम्बित होगा.

मुरादाबाद में अखिलेश यादव के खिलाफ FIR, पूर्व सीएम बोले- ये हारती हुई बीजेपी की हताशा

उन्होंने कहा, ''महिला अपराधों को रोकने के खोखले दावे करने वाली BJP सरकार और उसके मुख्यमंत्री योगी पूरी तरह नाकाम हो चुके हैं. यही वजह है कि योगी अपने राज्य के हालात से बेखबर होकर पश्चिम बंगाल और असम की कानून-व्यवस्था सुधारने में व्यस्त हैं.''यादव ने कहा कि महिलाओं एवं बच्चियों के साथ अपराध में राजधानी लखनऊ अव्वल नम्बर पर आ गई है. कोई दिन ऐसा नहीं जाता जब लूट, अपहरण, हत्या और दुष्कर्म की घटनाएं न होती हों.

CM योगी ने अखिलेश यादव के परिवार की तुलना महाभारत के पात्रों से की

पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि BJP जनता के बुनियादी मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए जादुई जुमले उछालने लगती है. वह झूठे आंकड़ों से जनता को भ्रमित करने की चाहे जितने तिकड़म कर ले, मगर अब वह सफल होने वाली नहीं है. सभी को BJP के दावों में छुपे सच का पता चल गया है और वह झूठों को 2022 के चुनावों में सही सबक सिखाएगी.

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Uber Shikara Launch: उबर ने लॉन्च की नई सर्विस, Dal Lake में शिकारा की ऑनलाइन बुकिंग | NDTV India
Topics mentioned in this article