सोनू सूद की बहन लड़ेंगी पंजाब विधानसभा चुनाव, पार्टी पर संशय

अभिनेता सोनू सूद ने आज घोषणा की कि उनकी बहन पंजाब चुनाव लड़ेंगी, जो अगले साल की शुरुआत में होने हैं. अभिनेता ने फिलहाल इस बात की जानरकारी नहीं दी है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. 

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) की बहन अगले साल होने वाले पंजाब विधानसभा का चुनाव लड़ेंगी. हालांकि, वह किस पार्टी से चुनाव मैदान में उतरेंगी इस पर अभी संशय बरकरार है. सोनू सूद ने आज घोषणा की कि उनकी बहन पंजाब चुनाव लड़ेंगी, जो अगले साल की शुरुआत में होने हैं. अभिनेता ने फिलहाल इस बात की जानरकारी नहीं दी है कि वह किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगी. 

सोनू सूद ने राजधानी चंडीगढ़ से करीब 170 किलोमीटर दूर मोगा में प्रेस कॉन्फ्रेंस करके इस बात का ऐलान किया. हाल ही में सूद ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी से मुलाकात की थी. 

बता दें कि कोरोना महामारी के दौरान सोनू सूद ने लोगों की खुले दिल से मदद की. प्रवासी मजदूरों के लिए घर जाने की व्यवस्था करना हो या फिर ऑक्सीजन और बेड मुहैया कराना हो, हर चीज में वह और उनकी टीम आगे रही. कोविड के दौरान किए गए कामों के लिए अभिनेता की तारीफ भी हुई. 

Featured Video Of The Day
Jaisalmer Bus Accident: जैसलमेर बस हादसे की दर्दनाक कहानी | Rajasthan News | Bus Fire
Topics mentioned in this article