सोनिया गांधी ने लालू यादव और नीतीश कुमार से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद फिर मिलने को कहा

इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने दोनों नेता से आग्रह किया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार फिर उनसे जरूर मुलाकात करें.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
नई दिल्ली:

सोनिया गांधी ने RJD सुप्रीमो लालू यादव और बिहार के सीएम नीतीश कुमार से कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के बाद फिर मिलने को कहा. लालू यादव और नीतीश कुमार रविवार की शाम सोनिया गांधी से मुलाकात करने पहुंचे थे. इस मुलाकात के बाद सोनिया गांधी ने दोनों नेता से आग्रह किया कि वो कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव की प्रक्रिया पूरी होने के बाद एक बार फिर उनसे जरूर मुलाकात करें. ताकि विपक्षी एकता को कैसे और मजबूत किया जा सके, इसपर बात हो सके. 

सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद लालू यादव ने कहा कि हमने इस मुलाकात में विपक्ष की एकता को और मजबूत करने पर बात की.सोनिया गांधी ने हमसे कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष पद पर चुनाव होने के बाद हम एक बार फिर उनसे मिलने आएं. लालू यादव ने कहा कि कांग्रेस के बगैर कोई गठबंधन नहीं हो सकता. हम कांग्रेस को आगे करके ही 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में बीजेपी को हराएंगे. 

Featured Video Of The Day
Raj Thackeray पनवेल में के बयान के बाद Night Riders Bar में तोड़फोड़, MNS की गुंडागर्दी | BREAKING
Topics mentioned in this article