कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पेट से जुड़ी समस्या के चलते उन्हें गैस्ट्रो विभाग में भर्ती कराया गया है और वे निगरानी में हैं. एएनआई न्यूज एजेंसी ने ये बात सर गंगा राम अस्पताल के हवाले से बताई है.
सोनिया गांधी की तबीयत पर क्या है बड़ी अपडेट
- कांग्रेस नेता सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल में भर्ती
- रात 9:00 बजे के करीब कांग्रेस नेता को कराया गया भर्ती
- पेट से संबंधित समस्याओं के कारण कराया गया भर्ती
- सूत्रों के अनुसार सोनिया गांधी गैस्ट्रो विभाग में है भर्ती
- उनकी हालत वर्तमान में स्थिर है और वह निगरानी में हैं.
इससे पहले सात जून को सोनिया गांधी को उच्च रक्तचाप की शिकायत के बाद, शनिवार को शिमला के इंदिरा गांधी आयुर्विज्ञान महाविद्यालय एवं अस्पताल ले जाया गया. हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार नरेश चौहान ने ‘पीटीआई-भाषा' को बताया कि अपनी बेटी प्रियंका गांधी वाड्रा के साथ शिमला की निजी यात्रा पर आईं सोनिया गांधी (78) ने अस्पताल में कुछ जांच कराई और फिर वहां से चली गईं.
Featured Video Of The Day
Maharashtra: Eknath Shinde गुट के विधायक Sanjay Gaikwad ने कैंटीन वाले को पीटा | Video Viral