क्या राजा के साथ शादी से खुश नहीं थी सोनम, सिंदूरदान के समय का वीडियो क्यों हो रहा है वायरल?

राजा रघुवंशी की हत्या की घटना शादी के सिर्फ 10 दिन बाद हुई, जिसने पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है. मेघालय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है, और सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
नई दिल्ली:

मेघालय में हनीमून के दौरान राजा रघुवंशी की हत्या और सोनम रघुवंशी की गुमशुदगी का मामला अब नए मोड़ पर पहुंच गया है. सोशल मीडिया पर सोनम और राजा की शादी के सिंदूरदान के समय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सोनम के हाव भाव पर सवाल उठ रहे हैं. वीडियो को लेकर लोग तरह-तरह के सवाल कर रहे हैं. 

राजा रघुवंशी की हत्या की घटना शादी के सिर्फ 10 दिन बाद हुई, जिसने पूरे मामले को और भी रहस्यमय बना दिया है. मेघालय पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया है, और सोनम को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक, सोनम ने दबाव में सरेंडर किया, जबकि उनके परिवार ने हत्या के आरोपों को सिरे से खारिज किया है. 

इस मामले में अब तक चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है, लेकिन एक आरोपी अभी भी फरार है. वीडियो में सोनम की उदासी ने सोशल मीडिया पर व्यापक चर्चा छेड़ दी है, हालांकि एनडीटीवी इस वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. 

ये भी पढ़ें-: सोनम बेवफा! खुद बुक किया था मेघालय में हनीमून का टिकट, हैरान कर रहे हैं ये 5 खुलासे

Featured Video Of The Day
Uddhav Thackeray के जन्मदिन पर 13 साल बाद मातोश्री पहुंचे Raj Thackeray, घर में दिखा जमावड़ा
Topics mentioned in this article