"66 साल के होने पर कुछ तो खास होगा": जन्मदिन पर अमित शाह के बधाई देने के बाद शशि थरूर

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि वह हैरान और अभिभूत हैं कि अमित शाह ने बधाई देने के लिए उन्हें फोन किया और कहा कि "66 वर्ष के होने पर कुछ खास तो खास होगा".

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी शशि थरूर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.
नई दिल्ली:

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर को बुधवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और कई अन्य नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान थरूर ने कहा कि वह हैरान और अभिभूत हैं कि अमित शाह ने बधाई देने के लिए उन्हें फोन किया और कहा कि "66 वर्ष के होने पर कुछ खास तो खास होगा".

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘गृह मंत्री अमित शाह की ओर से जन्मदिन की शुभकामना देने के लिए फोन आने से हैरान और अभिभूत हूं. 66 साल का होने में कुछ तो खास होगा. उनके उदारतापूर्ण शब्दों के लिए आभार.'' उन्होंने जन्मदिन की बधाई देते हुए पीएम मोदी की चिट्ठी भी ट्वीट की.

पीएम मोदी ने शशि थरूर को लिखे पत्रा में कहा, "जन्मदिन अतीत की यादों को याद करने का एक विशेष अवसर है. साथ ही, यह वह दिन भी है जो हमें अपने परिवार, समाज और राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों को नए उत्साह के साथ पूरा करने के लिए प्रेरित करता है. आप आने वाले वर्षों में नए सिरे से समर्पण के साथ कल्याण के लिए प्रयास करते रहें. आपको अच्छे स्वास्थ्य से भरपूर लंबी उम्र का आशीर्वाद मिले. मैं एक बार फिर आपके जन्मदिन की शुभकामनाएं देता हूं."

पत्र को टैग करते हुए, थरूर ने ट्वीट किया, "नरेंद्र मोदी जी से इन विचारशील अभिवादन प्राप्त करने के लिए अभिभूत हूं. वह शिष्टाचार और दयालुता दिखाने में हमेशा उदारता दिखाते हैं." वहीं राष्ट्रपति कोविंद ने भी थरूर को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं दीं.

राष्ट्रपति के पत्र को टैग करते हुए कांग्रेस नेता ने एक अन्य ट्वीट में कहा, "राष्ट्रपति भवन की ओर से शुभकामनाएं पाकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. राष्ट्रपति कोविंद को देश के सर्वोच्च पद पर उनके अनुकरणीय अलंकरण के लिए धन्यवाद."

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी थरूर को जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं, उन्हें लोगों और देश के हित में समर्पित सेवा के लिए शुभकामनाएं दीं. उनकी शुभकामनाओं के जवाब में, शशि थरूर ने कहा, "धन्यवाद लोकसभा स्पीकर ओम बिरला जी. अगले सप्ताह संसद के फिर से शुरू होने पर आपको कार्रवाई में देखने के लिए उत्सुक हूं!"

Advertisement

इसके अलावा भाजपा सांसद गौतम गंभीर, तेलंगाना के मंत्री के टी रामाराव, केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, राकांपा के अमोल कोल्हे, शिवसेना की प्रियंका चतुर्वेदी और उनकी पार्टी के सहयोगी सचिन पायलट सहित कई अन्य नेताओं ने इस अवसर पर तिरुवनंतपुरम के सांसद थरूर को शुभकामनाएं दीं.

यह भी पढ़ें:
'''यूक्रेन पर शानदार बैठक'' : विदेशी मामलों पर संसदीय परामर्श समिति की बैठक पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर
'TV पर बहस से कोई...' : PM मोदी के साथ डिबेट वाले इमरान खान के बयान पर बोले शशि थरूर
'थरूर की टिप्पणी निजी विचार, कड़े शब्दों का इस्तेमाल...' : यूक्रेन संकट पर कांग्रेस का सतर्क रुख

Advertisement

राष्ट्र विरोधी बातें बहुत आगे बढ़ चुकी हैं : शशि थरूर

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Parliament: दो BJP सांसद हुए घायल, Case दर्ज करवाने पहुंचे Bansuri Swaraj और Anurag Thakur
Topics mentioned in this article