"कुछ लोग विदेशी समाचार प्रतिष्ठानों पर भरोसा करते हैं, लेकिन..." : BBC आयकर सर्वे पर केंद्रीय मंत्री

पिछले दो दिनों में, भारत के आयकर अधिकारियों ने कथित कर अपवंचना की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में सर्वेक्षण अभियान चलाया.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू.
नई दिल्ली:

केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रीजीजू ने बीबीसी के कार्यालयों में आयकर सर्वेक्षण की आलोचना करने वालों पर निशाना साधते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि कुछ लोग विदेशी समाचार प्रतिष्ठानों पर भरोसा करते हैं लेकिन भारतीय जांच एजेंसियों पर नहीं.

भारत में बीबीसी के कार्यालयों में आयकर सर्वेक्षण पर नाराजगी को अनुपयुक्त बताने वाले प्रसार भारती के पूर्व मुख्य कार्यकारी अधिकारी शशि शेखर वेम्पति की राय साझा करते हुए रीजीजू ने कहा, 'उम्मीद के अनुरूप, वही ईको-सिस्टम नाराज हो गया.'

रीजीजू ने ट्वीट किया, 'ये लोग विदेशी समाचार एजेंसियों पर भरोसा करते हैं, लेकिन वे भारतीय एजेंसियों पर भरोसा नहीं करेंगे. वे बीबीसी की कसम खाते हैं, लेकिन वे भारतीय अदालतों पर विश्वास नहीं करेंगे. अगर कोई प्रतिकूल फैसला सुनाया गया, तो वे उच्चतम न्यायालय को भी गाली देंगे.'

पिछले दो दिनों में, भारत के आयकर अधिकारियों ने कथित कर अपवंचना की जांच के तहत दिल्ली और मुंबई में बीबीसी के कार्यालयों में सर्वेक्षण अभियान चलाया.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Ahmedabad: भारी बारिश के बाद जनजीवन अस्त-व्यस्त, हर तरफ बस पानी ही पानी | Gujarat
Topics mentioned in this article