महाराष्ट्र: युवकों ने दिखाई बहादुरी, कुछ इस तरह से पकड़ा 'आदमखोर' तेंदुआ

सुबह दस बजे ड्रोन कैमरे में मननकलगी के योगप्पा निलप्पा उटगी के अंगूर के बाग में तेंदुआ दिखा. तेंदुए को पकड़ने के लिए लोनी और मननकलगी के ग्रामीणों ने विजयपुर के वन विभाग को सूचना दी. साथ ही हलसांगी के वैदु समुदाय के बहादुर युवकों को भी बुलाया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेंदुए को पकड़ते समय पांच युवक घायल हुए.
सोलापुर:

महाराष्ट्र और कर्नाटक की सीमा से लगने वाले इलाकों में एक महीने से आतंक मचा रहे तेंदुए को शुक्रवार को युवाओं ने पकड़ लिया. इन युवाओं ने अपनी जान की परवाह किए बिना बहादुरी से तेंदुए को पकड़ और वन विभाग के हवाले कर दिया. दरअसल शुक्रवार सुबह 7 बजे लोनी (बीके) के एक खेत में काम कर रहे कल्लप्पा कोटियाल पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया और वहां से भाग गया. इसकी जानकारी लोनी और मननकलगी के युवाओं को लगी और उन्होंने बिना देरी किए तेंदुए की तलाश शुरू कर दी. इन युवकों ने सबसे पहले ड्रोन कैमरे की व्यवस्था की. 

इस तरह से पकड़ा तेंदुआ

  • तेंदुए को पकड़ते समय पांच युवक घायल हुए.
  • प्लानिंग के साथ जाल बिछाया गया था, जिसमें तेंदुआ फंसा गया.
  • जाल में फंसे तेंदुए को लाठी से काबू में किया गया.
  • इसकी जानकारी वन विभाग को दी गई.
  • जिसके बाद विजयपुर वन विभाग तेंदुए को अपने साथ ले गया.
  • ये घटना दक्षिण सोलापुर के लोनी और मननकलगी शिवरा की है

ड्रोन कैमरे की मदद से तेंदुआ कहां है, इसका पता लगाया गया. सुबह दस बजे ड्रोन कैमरे में मननकलगी के योगप्पा निलप्पा उटगी के अंगूर के बाग में तेंदुआ दिखा. तेंदुए को पकड़ने के लिए लोनी और मननकलगी के ग्रामीणों ने विजयपुर के वन विभाग को सूचना दी. साथ ही हलसांगी के वैदु समुदाय के बहादुर युवकों को भी बुलाया गया, संतोष बजरंगी के नेतृत्व में आए 20 से 25 युवकों ने अंगूर के बगीचे के एक तरफ जाल बिछा दिया, जैसे ही वह उसमें फंस गया, युवकों ने उसे रस्सियों से बांध दिया.

ये भी पढ़ें- अंतरिक्ष में 9 महीने रहने के बाद धरती पर आते ही सुनीता विलियम्स के साथ होगा, जानिए

Featured Video Of The Day
Assam Polygamy Ban: एक से ज्यादा शादी करने पर अब होगी इतने सालों की जेल! | Himanta Biswa Sarma
Topics mentioned in this article