एलन मस्‍क का X हुआ डाउन, 24 घंटे में दूसरी बार दिया धोखा, भारत समेत दुनियाभर के यूजर्स रहे परेशान

शनिवार को सोशल मीडिया साइट X के डाउन होने से यूजर्स को कई तरह की मुश्किलों का सामना करना पड़ा. यूजर्स न तो साइन-इन कर पा रहे थे और न ही वो किसी तरह का मैसेज भेज पा रहे थे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
नई दिल्‍ली:

सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म X जिसे पहले ट्विटर के तौर पर जाना जाता था, शनिवार को अचानक डाउन हो गया. इसकी वजह से दुनियाभर में इसके यूजर्स को कई तरह के इश्‍यूज का सामना करना पड़ा. यूजर्स न तो अपनी फीड एक्‍सेस कर पा रहे थे, न कुछ पोस्‍ट कर पा रहे थे और न ही कोई मैसेज भेज पा रहे थे. ट्रैकिंग साइट डाडनडिटेक्‍टर की तरफ से बताया गया है कि दो हजार से ज्‍यादा यूजर्स को इस तकनीकी खामी की वजह से कई तरह की समस्‍याओं का सामना करना पड़ा. 24 घंटे के अंदर यह दूसरा मौका है जब वेबसाइट ऐसे डाउन हुई है. इससे पहले शुक्रवार को भी इसी तरह से वेबसाइट डाउन हो गई थी. 

साइन करने में आई दिक्‍कतें 

डेस्‍कटॉप के साथ ही मोबाइल पर भी यूजर्स को इसे एक्‍सेस करने में परेशानियां आ रही थीं. हालांकि कुछ समय के बाद X की सर्विसेज को रिस्‍टोर कर दिया गया और अब यह प्‍लेटफॉर्म सामान्‍य तौर पर काम कर रहा है. जैसे ही X की वापसी हुई, यूजर्स ने अलग-अलग तरह से अपने ख्‍यालों को बांटा.

यूजर्स ने एक-दूसरे के साथ मीम शेयर करके इस स्थिति पर अपना 'दुख-दर्द' बांटा. इससे पहले भी X कई मौकों पर ऐसे ही डाउन हो चुकी है और उसे कई तरह के टेक्निकल इश्‍यूज का सामना करना पड़ा है. वेबसाइट को कई मौकों पर यूजर्स को साइन-इन करने में दिक्‍कतें आई हैं तो कभी उन्‍हें डायरेक्‍ट मैसेज रिसीव करने में परेशानियों से जूझना पड़ा है. 

कंपनी ने नहीं कहा कुछ 

शनिवार को इस वेबसाइट के डाउन होने की वजह से दुनियाभर में यूजर्स काफी परेशान रहे. हैरानी की बात है कि सर्विसेज भले ही वापस आ गई हैं, लेकिन फिर भी कंपनी की तरफ से कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है जिसमें इस टेक्निकल खामी की वजह लोगों को पता चल सके. कई यूजर्स ने इस दौरान ब्रोकन लिंक्‍स जैसी मुश्किल के बारे में भी बताया. 

एक्स की तरफ से हाल ही में बताया गया था कि वह भारत सरकार के निर्देशानुसार 8,000 से ज्‍यादा अकाउंट्स को ब्‍लॉक करेगा. वहीं वेबसाइट की तरफ से इस बात को लेकर भी चिंता जताई गई है कि यह अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के मौलिक अधिकार का उल्लंघन करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Jhalawar School Collapse: School की दीवार पर 'दया' को टांग दिया! | Khabron Ki Khabar
Topics mentioned in this article