मैं किसी दूसरे ग्रह पर आ गया... : महाकुंभ के भव्य आयोजन पर कैसे रिएक्ट कर रहे सोशल मीडिया यूजर्स

महाकुंभ के भव्य आयोजन पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. श्रद्धालु और पर्यटक जहां इस धार्मिक आयोजन की भव्यता और आध्यात्मिकता की सराहना कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

प्रयागराज में भव्य और दिव्य महाकुंभ का आयोजन सोशल मीडिया पर देश-विदेश में चर्चा का विषय बन गया है. श्रद्धालुओं और पर्यटकों की भारी भीड़ के बीच इस धार्मिक आयोजन की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर तेजी से वायरल हो रहे हैं, जिससे कुंभ मेला की महत्ता और भव्यता को वैश्विक स्तर पर पहचान मिल रही है.

महाकुंभ के भव्य आयोजन पर सोशल मीडिया यूजर्स अपने-अपने रिएक्शन दे रहे हैं. श्रद्धालु और पर्यटक जहां इस धार्मिक आयोजन की भव्यता और आध्यात्मिकता की सराहना कर रहे हैं.

वहीं कई यूजर्स इसे भारतीय संस्कृति और परंपरा का आदर्श उदाहरण मान रहे हैं. सोशल मीडिया पर कुंभ मेला से जुड़ी तस्वीरें, वीडियो और लाइव अपडेट्स साझा किए जा रहे हैं, जो तेजी से वायरल हो रहे हैं.

महाकुंभ के दूसरे दिन अमृत स्नान पर संगम में डुबकी लगाने वालों का आधिकारिक आंकड़ा सामने आ चुका है. मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर अमृत स्नान के दौरान संगम तट पर 3.50 करोड़ से अधिक श्रंद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई.

Advertisement

सनातन परंपरा में आस्था रखने वाले श्रद्धालु अखाड़ों के अमृत स्नान को देखने और नागा, बैरागी साधु-संतों का आशीर्वाद पाने के लिए कतारबद्ध खड़े थे. हाथों में माले, भाले, तीर, तलवार, त्रिशूल लिए नागा साधुओं ने ब्रह्ममुहूर्त में ही संगम में अमृत स्नान किया.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Nitish Kumar के साथ पर Lalu परिवार में तकरार! नहीं बन रही Misa-Tejashwi में बात?