'दुनिया का सबसे भारी बोझ' : मणिपुर आतंकी हमले में शहीद हुए कर्नल के 8 साल के बेटे को श्रद्धांजलि

शनिवार को जब कर्नल त्रिपाठी फॉर्वड कैम्प से लौट रहे थे, तभी उनके काफिले पर आ​तंकि हमला हो गया. मणिपुर के आ​तंकी संगठन पीपल्स लिब्रेशन आर्मी और मणिपुर के नागा पीपल्स फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
सोशल मीडिया पर लोगों ने दी 8 साल के अबीर को श्रद्धांजलि
नई दिल्ली:

मणिपुर में हुए आतंकी हमले में अपने परिवार और चार अन्य सैनिकों के साथ ड्यूटी के दौरान शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी का सोमवार को अंतिम संस्कार किया गया. इसी बीच सोशल मीडिया पर देश भर से लोग अधिकारी की पत्नी अनुजा और आठ साल के बेटे अबीर की हत्या पर शोक व्यक्त करते दिखे. पूरे राजकीय और सैन्य सम्मान के साथ हुए अंतिम संस्कार के लिए हजारों की संख्या में लोग छत्तीसगढ़ में उनके गृहनगर रायगढ़ पहुंचे. त्रिपाठी के माता-पिता ने उनका अंतिम संस्कार किया.

Advertisement

नन्हें अबीर को श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया पर लोगों ने उनके कास्केट की तस्वीर साझा करते हुए इसे 'दुनिया का सबसे भारी बोझ' (The heaviest coffin) करार दिया. जम्मू कश्मीर के एक पुलिस अधिकारी ताहिर अशरफ ने लिखा, "दुनिया का सबसे भारी बोझ' (The heaviest coffin), अगर यह भी आपको अंदर से नहीं हिला सकता, तो कुछ नहीं हिला सकता! मणिपुर में आतंकी हमले में जान गंवाने वाले कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनकी पत्नी और 10 साल के बेटे को मैं भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं."

Advertisement

अरुणाचल में 3 उग्रवादी ढेर, मणिपुर हमले के बाद सेना ने पूर्वोत्तर में तेज किया ऑपरेशन

मेजर गौरव आर्य ने लिखा, "हर सैनिक जंग में अपनी जान गंवाने के लिए तैयार रहता है, लेकिन यह अलिखित नियम होता है...परिवारों को निशाना नहीं बनाया जाएगा. उन्होंने इस नियम को तोड़ा है. उन्होंने उसकी पत्नी और 8 साल के बेटे को भी मार डाला. असल राइफल्स के शहीद जवानों और कर्नल विप्लव त्रिपाटी को मेरी श्रद्धांजलि."

Advertisement

बेहद विनम्र थे मणिपुर हमले में शहीद हुए कर्नल विप्लव त्रिपाठी, उनके दादा रहे हैं संविधान निर्माता सभा के सदस्य

Advertisement

उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह ने "शोक संतप्त परिवारों" के प्रति "गहरी संवेदना" व्यक्त की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, "इस कायरतापूर्ण हमले की कड़ी निंदा की जाती है. परिवार और बच्चे को निशाना बनाना कायरता का कृत्य है और यह बहुत ही गिरी हुई हरकत है."

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर शेक जताया था. उन्होंने लिखा, "मणिपुर में असम राइफल्स के काफिले पर हुए हमले की मैं कड़ी निंदा करता हूं. मैं सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों को श्रद्धांजलि देता हूं. उनके ​बलिदान को कभी भुलाया नहीं जाएगा. मेरी संवेदनाए इस मुश्किल घड़ी में परिवारों के साथ हैं."

बड़ी संख्या में लोग सोमवार को कर्नल त्रिपाठी के घर उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचे. गौरतलब है कि शनिवार को जब कर्नल त्रिपाठी फॉर्वड कैम्प से लौट रहे थे, तभी उनके काफिले पर आ​तंकि हमला हो गया. मणिपुर के आ​तंकी संगठन पीपल्स लिब्रेशन आर्मी और मणिपुर के नागा पीपल्स फ्रंट ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है. 

मणिपुर में हुए आतंकी हमले में कुल सात लोगों की मौत

Featured Video Of The Day
Top 50 Headlines: Waqf Amendment Act | Murshidabad Violence | Bihar | Durgesh Pathak | CBI