शिकायतें मिलने के बाद सरकार 'शिकायत अपीलीय समिति' स्थापित करने की दिशा में कदम उठाया है.
नई दिल्ली:
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrasekhar) गुरुवार को कहा कि सोशल मीडिया मंच शिकायतों का पर्याप्त रूप से समाधान नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस संबंध में शिकायतें मिलने के बाद सरकार ने एक शिकायत अपीलीय समिति स्थापित करने की दिशा में कदम उठाया है. इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी राज्य मंत्री ने सूचना प्रौद्योगिकी (मध्यवर्ती दिशानिर्देश और डिजिटल मीडिया आचार संहिता) नियम, 2021 में संशोधन के लिए एक मसौदा अधिसूचना पर हितधारकों के साथ खुली चर्चा की.
इस कड़ी में सरकार ने एक शिकायत समिति स्थापित करने का प्रस्ताव किया है, जिसके पास सोशल मीडिया कंपनियों और अन्य इंटरनेट फर्मों के निर्णयों को पलटने की शक्ति होगी.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon | Shaksgam पर चीन-भारत में आर-पार | India Vs China














