देश में अब तक 187 करोड़ कोविड टीके लगाये जा चुके: केंद्र सरकार

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को 24,459 से अधिक एहतियाती खुराकें दी गईं, जिससे इस आयु वर्ग में दी जाने वाली खुराक की कुल संख्या 2,35,786 हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 16 mins
मंत्रालय ने कहा कि टीकाकरण का आंकड़ा देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद बढ़ने की उम्मीद है.
नई दिल्ली:

देश में बुधवार को कोविड-19 टीकाकरण का कुल आंकड़ा 187 करोड़ को पार कर गया. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी. मंत्रालय के अनुसार बुधवार को शाम सात बजे तक 13,69,541 लाख टीके लगाये गये. साथ ही मंत्रालय ने कहा कि दैनिक टीकाकरण का यह आंकड़ा देर रात तक अंतिम रिपोर्ट आने के बाद बढ़ने की उम्मीद है.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार बुधवार शाम सात बजे तक 18-59 वर्ष के आयु वर्ग के लाभार्थियों को 24,459 से अधिक एहतियाती खुराकें दी गईं, जिससे इस आयु वर्ग में दी जाने वाली खुराक की कुल संख्या 2,35,786 हो गई.

भारत ने 10 अप्रैल को निजी टीकाकरण केंद्रों से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया. 18 वर्ष से अधिक आयु के लोग, जिन्हें टीकों की दूसरी खुराक लिए नौ महीने पूरे हो चुके हैं, वे एहतियाती खुराक लेने के पात्र हैं.

महामारी के खिलाफ देशव्यापी टीकाकरण अभियान पिछले साल 16 जनवरी को शुरू किया गया था, जिसमें स्वास्थ्य कर्मियों को पहले चरण में टीका लगाया गया था. अग्रिम पंक्ति के कर्मियों का टीकाकरण पिछले साल दो फरवरी से शुरू हुआ था.

कोविड टीकाकरण का अगला चरण पिछले साल एक मार्च को 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और बीमारी से पीड़ित 45 वर्ष और अधिक आयु के लोगों के लिए शुरू हुआ था. देश ने पिछले साल एक अप्रैल से 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए टीकाकरण शुरू किया.

पिछले साल एक मई से 18 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोविड टीकाकरण की अनुमति देकर टीकाकरण अभियान का विस्तार करने का निर्णय लिया गया. टीकाकरण का अगला चरण इस साल तीन जनवरी से 15-18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के लिए शुरू हुआ.

Advertisement

भारत ने इस साल 10 जनवरी से स्वास्थ्य कर्मियों, अग्रिम पंक्ति के कर्मियों और 60 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकों की एहतियाती खुराक देना शुरू किया.

देश ने 16 मार्च से 12-14 वर्ष की आयु के बच्चों का टीकाकरण शुरू किया और बीमारी की शर्त को हटा दिया जिससे 60 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग एहतियाती खुराक के लिए पात्र हो गए.

Advertisement

यह भी पढ़ें:
बच्चे Covid Vaccine लगाने से पहले और बाद में क्या खाएं? जानें साइडइफेक्ट्स और वैक्सीनेशन से जुड़ी हर जानकारी
कोविड कंट्रोल में, लेकिन खत्म नहीं हुआ, 'XE' वेरिएंट ओमिक्रॉन ही माना जाएगा: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री 
तमिलनाडु के प्राइवेट अस्पतालों ने नहीं कम की कोविड वैक्सीन की कीमत, बूस्टर डोज की लचर शुरुआत

महाराष्ट्र में 70 लाख लोगों ने कोविड वैक्सीन की एक भी डोज नहीं ली

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Justice BV Nagarathna ने सुनाई 2 वकीलों की रोचक कहानी, एक बने राष्ट्रपति तो दूसरे CJI | EXCLUSIVE
Topics mentioned in this article