जम्मू-कश्मीर के कई हिस्सों में Snowfall, श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग पर भूस्खलन से यातायात बाधित

अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग, तंगमर्ग और दूधपथरी जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार रात भर हिमपात हुआ. उन्होंने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई.

Advertisement
Read Time: 3 mins
नई दिल्ली:

जम्मू कश्मीर में भारी बारिश और  हिमस्खलन से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. श्रीनगर-जम्मू राष्ट्रीय राजमार्ग (Srinagar-Jammu National Highway)जो कश्मीर घाटी को देश के बाकी हिस्सों से जोड़ती है पर कई जगहों पर  भूस्खलन और हिमस्खलन के बाद मार्ग अवरुद्ध हो गया है.  हाईवे पर भारी भूस्खलन का एक वीडियो भी सामने आया है. अज्ञात स्थान के वीडियो में पहाड़ी से भारी मात्रा में मिट्टी और पत्थर लुढ़कते और राजमार्ग पर गिरते हुए दिखाई दे रहे हैं. कुछ ही सेकंड में मलबे ने हाईवे के एक बड़े हिस्से को ब्लॉक कर दिया. सड़क साफ करने का काम जारी है, तब तक हाईवे पर आवाजाही प्रभावित रहेगी. 

मौसम विभाग ने इस सप्ताह केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में मध्यम बारिश और बर्फबारी की भविष्यवाणी की है, जिसमें 1 और 2 मार्च को सबसे अधिक संभावना जतायी गयी है. 270 किलोमीटर लंबे महत्वपूर्ण श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग कई स्थानों पर भूस्खलन के बाद बंद कर दिए गए हैं. 

अधिकारियों ने कहा कि गुलमर्ग, तंगमर्ग और दूधपथरी जैसे पर्यटक स्थलों सहित घाटी के ऊंचाई वाले कुछ क्षेत्रों में शुक्रवार रात भर हिमपात हुआ. उन्होंने बताया कि श्रीनगर समेत घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई.  मौसम विभाग ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश के अधिकांश स्थानों पर तीन मार्च तक मामूली बारिश या बर्फबारी होने की संभावना है. 

इस अवधि के दौरान कुछ स्थानों पर विशेष रूप से उत्तर, मध्य और दक्षिण कश्मीर और जम्मू संभाग के पीरपंजाल श्रृंखला के ऊंचाई वाले इलाकों में भारी हिमपात हो सकता है. कश्मीर के मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है जबकि जम्मू के मैदानी इलाकों में मध्यम बारिश हो सकती है और रामबन, उधमपुर और रियासी जिलों में भारी बारिश की संभावना है. 

Advertisement

मौसम विभाग के अनुसार कुछ स्थानों पर तेज हवाओं के साथ छीटे पड़ने, बिजली गिरने या ओलावृष्टि होने का अनुमान है. मौसम संबंधित प्रतिकूल पूर्वानुमानो के कारण अधिकारियों ने घाटी के स्कूलों में छात्रों के लिए शीतकालीन छुट्टियां बढ़ा दी हैं. कक्षाएं अब सोमवार को फिर से शुरू होंगी. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: 

Featured Video Of The Day
Delhi Rangpuri Case: दिल्ली में एक ही परिवार के 5 लोगों के शव मिलने का राज क्या है?