भारी हंगामे के बीच कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ‘नेशनल हेराल्ड' से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के समक्ष पेश हुए. राहुल गांधी अपने आवास ‘12 तुगलक लेन' से पार्टी मुख्यालय ‘24 अकबर रोड' पहुंचे. उनके साथ प्रियंका गांधी वाद्रा भी मौजूद थीं. इस मुद्दे को लेकर बीजेपी की नेता स्मृति ईरानी ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की .
स्मृति ईरानी ने कहा कि देश की राजधानी में भ्रष्टाचार के समर्थन में कांग्रेस पार्टी उतरी है, जो जेल से बेल में हैं, उन्होंने घोषणा की है कि आओ दिल्ली को घेरो क्योंकि हमारा भ्रष्टाचार पकड़ा गया है. जांच एजेंसी पर दबाव बनाने के लिए कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं को बुलाया गया है.
1930 में एक कंपनी का गठन हुआ जो अखबार का प्रकाशन करती थी. इसमें 5000 स्वतंत्रता सेनानी जिसे बाद में एक परिवार को दे दिया गया. 2010 में यंग इंडिया कंपनी बनाई गई, जिसमें 75 फीसदी हिस्सेदारी राहुल गांधी के पास थी. कांग्रेस ALG को 90 करोड़ का लोन देती है और फिर उसे माफ कर देती है. लोगों के चंदे को कंपनी को दे दिया जाता है. 2016 तक कोई चैरिटी का काम नहीं किया. राहुल गांधी का डो टेक मर्चान्टाइल के साथ क्या संबंध है.
दिल्ली हाईकोर्ट के 2019 ने ALG से यंग इंडिया को शेयर ट्रांसफर पर टिप्पणी की. यह गांधी परिवार के 2000 करोड़ की संपत्ति को बचाने की पहल है. 2008 में AGL ने रियल स्टेट का बिजनेस करने का फैसला किया था. सत्य और आग्रह राहुल गांधी का है, लेकिन सत्य क्या है, यह दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश है, जिसकी पार्टी अंग्रेजों ने बनाई. उन्हें इस पर टिप्पणी करने की जरूरत नहीं है, जो राम का अस्तित्व नहीं मानते, वे रावण की बात कर रहे हैं.