दावोस में स्मृति ईरानी ने की बिल गेट्स से मुलाकात, जानिए ट्वीट कर क्या बताया

Smriti Irani Met Bill Gates: एलायंस फॉर ग्लोबल गुड- जेंडर इक्विटी एंड इक्वैलिटी की संस्थापक और अध्यक्ष स्मृति ईरानी ने विश्व आर्थिक मंच की वार्षिक बैठक के मौके पर राष्ट्रमंडल सचिवालय के साथ गठबंधन की साझेदारी की घोषणा की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
दावोस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स से मुलाकात की.

Smriti Irani Met Bill Gates: दावोस में पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बिल गेट्स से मुलाकात की और इसे लेकर बहुत उत्साहित नजर आईं. उन्होंने इस मुलाकात को एक प्रभावशाली मुलाकात बताया है. इसके साथ ही ‘एलायंस फॉर ग्लोबल गुड-जेंडर इक्विटी एंड इक्वलिटी' की संस्थापक और अध्यक्ष ईरानी ने यहां विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के अवसर पर राष्ट्रमंडल सचिवालय के साथ गठबंधन की साझेदारी की घोषणा की है.

स्मृति ईरानी ने एक्स पर बिल गेट्स के साथ अपनी तस्वीर साझा करते हए लिखा, "वैश्विक भलाई, लैंगिक समानता के लिए गठबंधन को और मजबूत करने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए #WEF25 पर @बिल गेट्स के साथ एक प्रभावशाली मुलाकात. इस पहल को आगे बढ़ाने में उनके अमूल्य समर्थन और अंतर्दृष्टि के लिए आभारी हूं. साथ में, हमने सहयोग, नवाचार और परिवर्तनकारी साझेदारी के माध्यम से महिलाओं को सशक्त बनाने और अधिक न्यायसंगत दुनिया को बढ़ावा देने के लिए अपने साझा समर्पण की पुष्टि की. @गेट्सफाउंडेशन द्वारा समर्थित गठबंधन इस बात का एक सशक्त उदाहरण है कि लैंगिक समानता के लिए सामूहिक नेतृत्व और एकजुट दृष्टि क्या हासिल कर सकती है. सार्थक परिवर्तन के लिए महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास को एक वैश्विक ताकत के रूप में आगे बढ़ाने की इस यात्रा को जारी रखने के लिए उत्साहित हूं."

Advertisement

महिला नेतृत्व के लिए सीआईआई केंद्र में कार्यरत, गेट्स फाउंडेशन द्वारा समर्थित और विश्व आर्थिक मंच के साथ अपने नेटवर्क भागीदार के रूप में ये गठबंधन स्वास्थ्य, महिला उद्यम और शिक्षा और कौशल के तीन प्रमुख स्तंभों पर ध्यान केंद्रित करता है. इस सहयोग के बारे में बात करते हुए, राष्ट्रमंडल महासचिव पेट्रीसिया स्कॉटलैंड ने कहा कि साझेदारी शिक्षा, कौशल विकास और आर्थिक समावेशन के माध्यम से 56 राष्ट्रमंडल देशों में महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के हमारे साझा दृष्टिकोण में निहित है.

Advertisement

गठबंधन की कब हुई शुरूआत

इससे पहले महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण की वकालत करते हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कहा कि समाज में महिलाओं के सशक्त होने पर नवाचार और प्रगति की संभावनाएं खुलती हैं. पूर्व महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा, ‘‘ग्लोबल गुड अलायंस और राष्ट्रमंडल के बीच साझेदारी समय के अनुकूल और महत्वपूर्ण है.'' इस गठबंधन की शुरुआत पिछले साल डब्ल्यूईएफ की वार्षिक बैठक 2024 के मौके पर की गई थी और इसे गेट्स फाउंडेशन ने सपोर्ट किया है.

Advertisement

ईरानी ने महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए आवश्यक कार्यों पर जोर दिया और कहा, ‘‘जब महिलाएं सशक्त होती हैं, तो नवाचार और प्रगति की संभावनाएं खुल जाती हैं.'' उन्होंने कहा कि एक साथ काम करके, यह सहयोग लैंगिक समानता प्राप्त करने, डिजिटल अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने और सतत विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है.

राष्ट्रमंडल महासचिव पैट्रिशिया स्कॉटलैंड ने सहयोग के बारे में बात करते हुए कहा कि यह साझेदारी शिक्षा, कौशल विकास और आर्थिक समावेशन के माध्यम से 56 राष्ट्रमंडल देशों में महिलाओं और लड़कियों को सशक्त बनाने के हमारे साझा दृष्टिकोण पर आधारित है. उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य जोर उद्यमिता पर होगा.'' गुणवत्तापूर्ण शिक्षा तक पहुंच से जुड़े मुद्दों पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि सहयोग से एआई (कृत्रिम बुद्धिमत्ता) और डिजिटल साक्षरता कार्यक्रमों का विस्तार किया जाएगा, तथा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि महिलाएं और लड़कियां भविष्य की नौकरियों के लिए आवश्यक कौशल से लैस हों.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan हमले मामले में आरोपी की कस्टडी 5 दिन बढ़ी | Breaking News | NDTV India