इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस निवार घाटी पर पलट गई.
भोपाल:
सागर जिले के शाहगढ़ छानबीला थाना अंतर्गत निवार घाटी पर दर्दनाक हादसा हुआ है. इंदौर से छतरपुर जा रही स्लीपर बस अनियंत्रित होकर पलट गई. दु्र्घटना इतनी भयावह थी कि मौके पर ही 4 यात्रियों की मौत हो गई. वहीं 17 यात्री घायल हो गए. घायलों में 7 की हालत गंभीर बताई जा रही है.
घटना की जानकारी लगते ही प्रसासनिक अमला, रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. तहसीलदार एलपी अहिरवार, बण्डा तहसीलदार कुलदीप सिंह सहित पुलिस बल द्वारा रेस्क्यू किया गया.
घायलों को शाहगढ़ स्वास्थ्य केंद्र से सागर जिला चिकित्सालय व छतरपुर जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें-
"मुझे कोई अफसोस नहीं": चीन के जासूसी गुब्बारे को मार गिराने पर बोले बाइडेन-"शी से बात करूंगा"
रेलवे और इंडिया पोस्ट की संयुक्त पार्सल सेवा की शुरुआत, ग्राहक के घर से ले जाएंगे सामान
Featured Video Of The Day
Diwali 2025: मिलावटखोरों से सावधान,कैसे करें पहचान? Fake Mithai | Sweets | Paneer | Festival Season