भारत के पहले निजी रॉकेट का 15 नवंबर को होगा प्रक्षेपण

स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ’ नाम दिया गया, इसमें तीन उपभोक्ता पेलोड होंगे और इसे श्रीहरिकोटा में इसरो के लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर
नई दिल्ली:

भारत के निजी क्षेत्र द्वारा विकसित पहले रॉकेट ‘विक्रम-एस' का प्रक्षेपण 15 नवंबर को किया जाएगा. हैदराबाद के अंतरिक्ष स्टार्टअप ‘स्काईरूट एयरोस्पेस' ने शुक्रवार को यह घोषणा की. स्काईरूट एयरोस्पेस के इस पहले मिशन को ‘प्रारंभ' नाम दिया गया है जिसमें तीन उपभोक्ता पेलोड होंगे और इसे श्रीहरिकोटा में भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के लॉन्च पैड से प्रक्षेपित किया जाएगा.

कंपनी ने शुक्रवार को कहा, ‘‘दिल की धड़कनें तेज हो गई हैं. सभी की निगाहें आसमान की ओर हैं. पृथ्वी सुन रही है. यह 15 नवंबर 2022 को प्रक्षेपण का संकेत है.''

स्काईरूट एयरोस्पेस के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और सह-संस्थापक पवन कुमार चांदना ने ‘पीटीआई-भाषा' से कहा कि प्रक्षेपण पूर्वाह्न 11 बजकर 30 मिनट पर किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections2025: Draft Voter List में बदलाव, EC ने ड्राफ्ट वोटर लिस्ट का नया फॉर्मेट अपलोड किया
Topics mentioned in this article