पालघर : ट्रैवल बैग और ज्वेलरी पाउच में खोपड़ी.. जानें कैसे पकड़ा गया कातिल

पुलिस ने बताया कि नकली आभूषण उद्योग में काम करने वाले हरीश हिप्पारगी अपनी पत्नी उत्पला (51) और 22 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे. उत्पला का अपनी पिछली शादी से एक बेटा भी था, जिसके कारण अक्सर दंपति के बीच विवाद होता था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि हरीश ने अपनी पत्नी उत्पला की हत्या कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

महाराष्ट्र के पालघर जिले में पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई में 49 वर्षीय हरीश हिप्पारगी को गिरफ्तार किया है. उन पर आरोप है कि उन्होंने दो महीने पहले अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी और शव को ठिकाने लगा दिया था. इस मामले की जांच तब शुरू हुई जब विरार में एक ट्रैवल बैग में एक खोपड़ी मिली. पुलिस ने हरीश हिप्पारगी को मुंबई के बाहरी इलाके नालासोपारा पूर्व से गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने बताया कि नकली आभूषण उद्योग में काम करने वाले हरीश हिप्पारगी अपनी पत्नी उत्पला (51) और 22 वर्षीय बेटे के साथ रहते थे. उत्पला का अपनी पिछली शादी से एक बेटा भी था, जिसके कारण अक्सर दंपति के बीच विवाद होता था. यह विवाद इतना बढ़ गया कि हरीश ने अपनी पत्नी उत्पला की हत्या कर दी.

यह घटना 8 जनवरी को हुई थी, जब दोनों के बीच एक लड़ाई हुई थी। हिप्पार्गी ने उत्पला का गला घोंट दिया और शव को विरार ईस्ट ले गया, जहां उसने एक चाकू से सिर को अलग कर दिया और धड़ को नाले में फेंक दिया.

पुलिस ने बताया कि हिप्पार्गी ने उत्पला के कटे हुए सिर को एक ट्रैवल बैग में रखा और पीरकुंडा दरगाह के पास एक सुनसान जगह पर छोड़ दिया. उसने अपने बेटे को बताया कि उत्पला पश्चिम बंगाल स्थित अपने गृहनगर से चली गई है.

पुलिस को शुक्रवार को विरार में एक ट्रैवल बैग में एक महिला की खोपड़ी मिली, जिसके बाद उन्हें बंगाल के 24 परगना जिले में एक ज्वेलरी स्टोर के नाम से एक थैली मिली. उत्पला का नाम दुकान के ग्राहकों की सूची में था, लेकिन पुलिस को पता चला कि उसका नंबर पिछले दो महीनों से बंद था.

हिप्पार्गी ने अपना नंबर भी बंद कर दिया था और अपना घर भी बदल लिया था. पुलिस ने कई इनपुट पर काम करते हुए शुक्रवार रात नालासोपारा के रहमत नगर इलाके की एक इमारत से हिप्पार्गी को हिरासत में ले लिया. पुलिस अब उत्पला के धड़ की तलाश कर रही है.
 

Advertisement
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack के बाद BLA का पाकिस्तानी सेना पर पर बड़ा हमला, 90 सैनिकों को मारने का दावा