MPs के निलंबन पर विपक्षी सांसदों का विरोध प्रदर्शन, संसद से विजय चौक तक निकाला मार्च

सरकार इस शीतकालीन सत्र को नए बिल पास कराने के लिए बेहद अहम बता रही है. विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद भी बुधवार को संसद में कई अहम बिलों को लोकसभा में पास किया गया. आज इन बिलों को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. 

विज्ञापन
Read Time: 11 mins
गुरुवार को भी संसद में पेश हो सकते हैं कई अहम बिल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लोकसभा से सांसदों के निलंबन पर INDIA गठबंधन का मार्च
  • विपक्षी सांसदों ने हाथ में बैनर लेकर किया मार्च
  • आज राज्यसभा में पेश होने हैं कई अहम बिल
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच आपसी बयानबाजी का दौर जारी है. 13 दिसंबर को संसद की सुरक्षा में सेंध को लेकर विपक्षी दल केंद्रीय मंत्री अमित शाह से संसद में बयान देने की मांग कर रहे हैं. वहीं, सत्ता पक्ष का आरोप है कि विपक्षी सांसद किसी ना किसी बहाने से संसद की कार्यवाही को नहीं चलने दे रहे. संसद के अंदर विपक्षी सांसद कुछ इस कदर हंगामा कर रहे थे कि लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा के सभापति को एक्शन लेना पड़ा.  अभी तक दोनों ही सदनों से हंगामा कर रहे 140 से ज्यादा सांसदों को निलंबित किया जा चुका है. गुरुवार को विपक्षी सांसदों ने सरकार के खिलाफ एक विरोध मार्च भी निकाला. 

INDIA गठबंधन की तरफ से निकाले गए इस मार्च में सांसदों ने संसद भवन से विजय चौक तक मार्च किया. इस मार्च में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत तमाम दलों के सांसद शामिल हुए. इस दौरान मल्लिकार्जुन खरगे और उनके साथ चल रहे सासंदों ने अपने हाथों में एक बड़ा बैनर पकड़ा हुआ था. जिसपर लिखा था "लोकतंत्र बचाओ" और  "संसद बंद, लोकतंत्र निष्कासित!"

मार्च करने वाले सांसदों का नेतृत्व कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने किया, जिन्होंने सत्तारूढ़ भाजपा पर लोकतंत्र में विश्वास न रखने का आरोप लगाया - जिसने कल लगभग दो-तिहाई विपक्ष के सत्ता से बाहर होने के बाद भारत के आपराधिक कानूनों की जगह लेने वाले तीन विधेयक पारित किए. 

बता दें कि सरकार इस शीतकालीन सत्र को नए बिलों पास कराने के लिए बेहद अहम बता रही है. यही वजह है कि विपक्षी सांसदों के निलंबन के बाद भी बुधवार को संसद में कई अहम बिलों को लोकसभा में पास किया गया. आज (गुरुवार) इन बिलों को राज्यसभा में पेश किया जाएगा. 

वहीं,लोकसभा द्वारा विपक्षी सांसदों के निलंबन के खिलाफ आज INDIA गठबंधन के नेता संसद भवन से लेकर विजय चौक तक मार्च निकालेंगे. इस मार्च में कांग्रेस समेत उन तमाम पार्टियों के सांसद भी शामिल हो सकते हैं जिन्हें लोकसभा से निलंबित किया गया है. 

आज सदन में ये अहम बिल होंगे पेश 

अभी तक मिली जानकारी के अनुसार आज लोकसभा में जिन बिलों को पेश और पास किया जा सकता है. उनमें मुख्य चुनाव आयुक्त और अन्य चुनाव आयुक्त (नियुक्ति, सेवा की शर्तें और कार्यालय की अवधि) विधेयक, 2023 और प्रेस और आवधिक पंजीकरण विधेयक, 2023. वहीं राज्यसभा में आज भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023,भारतीय साक्ष्य विधेयक, 2023 और दूरसंचार विधेयक, 2023 को विचार एवं पारित करने हेतु पेश किया जाएगा. 

Advertisement

बुधवार को लोकसभा में पेश हुए अहम बिल

बता दें कि संसद के शीतकालीन सत्र के 13वें दिन बुधवार (20 दिसंबर) को लोकसभा में मौजूदा आपराधिक कानूनों (Criminal Law Bills) को बदलने के लिए लाए गए 3 विधेयक पास हो गए. विपक्ष के कुल 97 सांसदों की गैर-मौजूदगी में नए क्रिमिनल बिल पर चर्चा हुई. फिर गृह मंत्री अमित शाह ने जवाब दिया. जिसके बाद बिलों को पास कर दिया गया. नए क्रिमिनल बिलों को अब राज्यसभा में रखा जाएगा. वहां से पास होने के बाद इसे मंजूरी के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा.

Featured Video Of The Day
Navi Mumbai International Airport का उद्घाटन, रोजाना 60 Flights, जानें कब से उड़ान भर सकेंगे यात्री
Topics mentioned in this article