बिहारशरीफ में फिर बिगड़े हालात, दो गुटों के बीच फायरिंग और झड़प की खबर, कई घायल

इस झड़प के दौरान कई राउंड की फायरिंग किए जाने की बात भी निकल कर आई है. फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins

बिहारशरीफ में फिर दो गुटों के बीच हुई झड़प

पटना:

रामनवमी के मौके पर निकाली गई शोभायात्रा के दौरान बिहारशरीफ में दो गुटों के बीच झड़प की खबर आई थी. हालांकि बाद में प्रशासन की तरफ से जारी एक बयान में कहा गया था कि हालात अब नियंत्रण में हैं. लेकिन शनिवार को एक बार फिर बिहारशरीफ में दो गुटों के बीच झड़प की खबर आ रही है. इस झड़प के दौरान कई राउंड की फायरिंग किए जाने की बात भी निकल कर आई है. फायरिंग में कई लोग घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में लाया गया है. मिल रही जानकारी के अनुसार घटनास्थल पर पुलिस की टीम मौजूद है, और वो हर स्थिति पर नजर बनाए हुए है. 

पुलिस सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार शनिवार को भी पुलिस पहले से ही सतर्क थी. पुलिस के पास इनपुट था कि कुछ ऐसा हो सकता है. उसके बावजूद भी कई इलाकों में झड़प की खबर आई. पुलिस के अनुसार इस घटना में कई लोगों के घायल होने की सूचना है. जिनका इलाज फिलहाल सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. पुलिस के अनुसार कुछ लोगों को गोली भी लगी है. इनमें से कुछ लोगों की हालत ज्यादा गंभीर है. इलाके में हालात और ना बिगड़े इसके लिए पुलिस प्रशासन द्वारा तमाम इंतजाम किए जा रहे हैं. 

गौरतलब है कि रामनवमी पर्व पर पश्चिम बंगाल और गुजरात में हुई हिंसा के बाद बिहार के सासाराम में भी साम्प्रदायिक तनाव की खबर आई थी. यहां दो गुटों के बीच पत्थरबाजी के अलावा कुछ घरों में आग लगाने की घटनाएं भी हुई थीं. प्रशासन का कहना था कि फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है.बिहार के बिहार शरीफ में भी रामनवमी पर तनाव के हालात बने. रामनवमी के जुलूस के दौरान कांटा पर मोहल्ले में पथराव हुआ था. दोनों ओर से किए गए हमलों में दो लोगों को गोली लगी थी. पथराव में तीन लोग जख्मी हुए थे.

Advertisement

बिहार के सासाराम में शुक्रवार को दो गुटों के बीच झड़प हुई थी. इससे शहर में माहौल बिगड़ गया था. दरअसल गुरुवार को रामनवमी पर्व पर शोभा यात्रा के दौरान ही दो गुटों के बीच विवाद के कारण तनाव बन गया था. शुक्रवार दोपहर में दोनों गुटों की तरफ से एक-दूसरे पर पथराव शुरू हो गया था. पथराव से एक पुलिस कर्मी और दर्जन भर अन्य व्यक्ति घायल हो गए थे.

Advertisement

रोहतास के एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया था कि दोनों पक्षों  को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. माहौल को शांतिपूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन तत्पर है. फायरिंग की घटना नहीं हुई है. इस घटना में एक पुलीस कर्मी का सर फटा है और दर्जनभर लोग घायल हुए हैं. धारा 144 लगा दी गई है मामले पर नजर रखी जा रही है. 

Advertisement
Topics mentioned in this article