राम मंदिर के बाद अब बिहार में सीता मंदिर के निर्माण की बारी, जानें बीजेपी ने की है क्या तैयारी

बिहार के सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में सीता मंदिर का निर्माण होने जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पुनौरा धाम में आठ अगस्‍त को भूमि पूजन और शिलान्‍यास करेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात और आठ अगस्‍त को बिहार का दौरा करेंगे. (फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आठ अगस्त को बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर का भूमि पूजन और शिलान्यास करेंगे.
  • पुनौरा धाम को माता सीता का जन्मस्थान माना जाता है और इसे रामायण सर्किट पहल के अंतर्गत विकसित किया जाएगा.
  • परियोजना में भव्य मंदिर परिसर, परिक्रमा पथ, सीता कुण्ड, वाटिका, मेडिटेशन हॉल और पार्किंग स्थल शामिल होंगे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्‍ली :

अयोध्‍या में भव्‍य राम मंदिर के बाद अब बिहार के सीतामढ़ी में सीता मंदिर (Sita Mandir) का निर्माण होने जा रहा है. इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) सीतामढ़ी के पुनौरा धाम में आठ अगस्‍त को भूमि पूजन और शिलान्‍यास करेंगे. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सीता मंदिर के निर्माण कार्य शुरू होने को भाजपा का बड़ा कदम माना जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सात और आठ अगस्‍त को बिहार का दौरा करेंगे.

अहमदाबाद में 13 मार्च 2025 को आयोजित “शाश्वत मिथिला महोत्सव 2025” में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने घोषणा की थी कि राम मंदिर बन चुका है और अब समय सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर का निर्माण का है. इसके बाद बिहार सरकार ने पुनौरा धाम के विकास के लिए 882 करोड़ रुपये की योजना को मंजूरी दी थी.

माता सीता का माना जाता है जन्‍मस्‍थान

माना जाता है कि पुनौरा धाम माता सीता का जन्मस्थान है. बिहार सरकार और रामायण सर्किट पहल के अंतर्गत पुनौरा धाम को अयोध्या की तर्ज पर विकसित करने की योजना है. इसमें ये होगा शामिल -

  • भव्य मंदिर परिसर
  • परिक्रमा पथ
  • सीता कुण्ड (तालाब)
  • सीता वाटिका
  • लव-कुश वाटिका
  • मेडीटेशन हॉल
  • पार्किंग स्थल आदि.

सीतामढ़ी के विकास की दिशा में बड़ा कदम

वर्तमान में यहां पर जानकी स्थान और प्राचीन जानकी जन्‍मस्‍थली मंदिर है, जो इसके धार्मिक महत्‍व को दर्शाते हैं. यह परियोजना अयोध्या की तर्ज पर धार्मिक पर्यटन की दिशा में सीतामढ़ी को विकसित करने की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है. 

साथ ही इसे बिहार में सांस्कृतिक गौरव को बढ़ाने के साथ चुनावी रणनीति का हिस्सा भी माना जा रहा है.

Featured Video Of The Day
Pawan Singh Vs Jyoti Singh: Bihar Elections 2025 पर क्यों हो रहा पवन Vs खेसारी? | Bihar Politics
Topics mentioned in this article