बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की रिटायर्ड जज की निगरानी में हो जांच, प्रबुद्ध नागरिकों के ग्रुप की मांग

ज्ञापन देने वालों में पूर्व जज, पूर्व आईएएस-आईपीएस अधिकारी, एंबेसेडर और सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
बंगाल में चुनाव बाद हिंसा की जांच की मांग को लेकर राष्‍ट्रपति को ज्ञापन सौंपा गया है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
मांग को लेकर राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन सौंपा
कहा, रिटायर्ड जज की निगरानी में SIT का गठन हो
मामलों की जांच राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी को सौंपी जाए
नई दिल्ली:

प्रबुद्ध नागरिकों के एक समूह ने पश्चिम बंगाल की चुनाव बाद हिंसा को लेकर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को ज्ञापन दिया है. ज्ञापन में हिंसा की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट के रिटायर्ड जज की निगरानी में एक विशेष जांच दल (SIT) बनाने की मांग की गई है ताकि निष्पक्ष जांच हो सके और तुरंत न्याय मिल सके. यह भी कहा गया है कि चूंकि पश्चिम बंगाल एक बॉर्डर स्टेट है इसलिए मामलों को राष्‍ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दिया जाना चाहिए ताकि देश की संस्कृति और एकता पर देशविरोधी हमले की छानबीन हो सके.

बंगाल में BJP कार्यकर्ताओं की हत्‍या के मामले में सुप्रीम कोर्ट सुनवाई को तैयार, नोटिस जारी किया

ज्ञापन देने वालों में पूर्व जज, पूर्व आईएएस-आईपीएस अधिकारी, एंबेसेडर और सेना के पूर्व वरिष्ठ अधिकारी शामिल हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पश्चिम बंगाल में बड़े पैमाने पर चुनाव बाद हिंसा हुई, इसमें हत्या, बलात्कार और लोगों की संपत्तियों को नुकसान पहुंचाना शामिल है. हिंसा के 15 हजार मामलों की रिपोर्ट आई है जिनमें एक दर्जन से अधिक लोग मारे गए. राज्य के 23 में से 16 जिलों में हुई इस हिंसा के कारण 4-5 हजार लोग असम, झारखंड और ओडिशा पलायन कर गए.

ज्ञापन में इन हिंसा पीड़ितों के लिए एक रिलीफ पैकेज की घोषणा की मांग भी की गई है. इसमें कहा गया है कि महिलाओं, अनुसूचित जाति-जनजाति के लोग हिंसा का शिकार हुए. धार्मिक आस्था के केंद्रों को नुकसान पहुंचाया गया. कई मामलों में तो शिकायत तक दर्ज नहीं हुई.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: Srinagar में गोलीबारी की ख़बर, पाक सीमा से लगे कुछ शहरों में Blackout
Topics mentioned in this article