"अगर भारतीयों को गर्व हो सकता है तो...": दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप पर तमिल सिंगर

पीड़ित स्पेनिश महिला (Spanish Women Gangrape) ने कहा कि उसे भारत के लोगों से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि वह देशभर में करीब 20,000 किमी तक  पूरी सुरक्षित यात्रा कर चुकी है. उसने कहा,  "भारत के लोग अच्छे हैं, मैं लोगों को दोष नहीं देती, बल्कि अपराधियों को दोष देती हूं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
स्पेनिश महिला से गैंगरेप पर सिंगर चिन्मयी श्रीपदा.
नई दिल्ली:

झारखंड के दुमका में हालही में एक स्पेनिश महिला के साथ गैंगरेप (Jharkhand Spanish Women Gangrape) की घटना सामने आई थी. अब तमिल सिंगर चिन्मयी श्रीपदा ने भी इस घटना को शर्मनाक बताया है. उन्होंने प्रतिक्रिया जाहिर कर कहा कि इस घटना पर सभी भारतीयों को "शर्मिंदा" होना चाहिए. श्रीपदा ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर लिखा, "जब 'कुछ' भारतीयों के ओलंपिक पदक जीतने पर सभी भारतीयों को गर्व हो सकता है, तो जब 'कुछ' पुरुष रेप करते हैं तो सभी भारतीय शर्मिंदा भी हो सकते हैं."

दुमका में स्पेनिश महिला से गैंगरेप

स्पेन की महिला से गैंगरेप मामले में सिर्फ सिंगर श्रीपदा ही नहीं एक्टर दुलकर सलमान और एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा भी दुख जताया था. उन्होंने अपराधियों के लिए सजा की मांग की.  दुलकर सलमान ने कहा, इस खबर को सुनकर मैं स्तब्ध रह गया." उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा, "आप दोनों हाल ही में कोट्टायम गए थे, जहां करीबी दोस्तों ने आपको खाने पर बुलाया था. ऐसा कहीं भी किसी के साथ नहीं होना चाहिए." वहीं एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा ने विदेशी महिला से गैंगरेप की घटना को शर्मनाक बताया. उन्होंने कहा, "भारतीय विदेशियों के साथ वैसा ही व्यवहार कर रहे हैं जैसा वे अपनी महिलाओं के साथ करते हैं. हमारे खराब समाज पर शर्म आती है."

Advertisement

टेंट में सो रही विदेशी महिला के साथ दुष्कर्म

दरअसल स्पेन की महिला के साथ पिछले शुक्रवार को हंसडीहा थाना क्षेत्र के कुरुमाहाट में कथित तौर पर गैंगरेप किया गया था. घटना के समय महिला अपने पति के साथ एक टेंट में रात बिता रही थी. कपल मोटरसाइकिलों से बांग्लादेश से दुमका पहुंचा था, उनको बिहार और फिर नेपाल जाना था. पुलिस ने इस मामले में आठ लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. 

Advertisement

लोगों का नहीं बल्कि अपराधियों का दोष "

वहीं पीड़ित स्पेनिश महिला ने मंगलवार को कहा कि उसे भारत के लोगों से कोई शिकायत नहीं है, क्योंकि वह देशभर में करीब 20,000 किमी तक  पूरी सुरक्षा के साथ यात्रा कर चुकी है.  अपने पति के साथ मोटरसाइकिल पर बिहार के रास्ते नेपाल रवाना होने से पहले पत्रकारों से बातचीत में स्पेनिश महिला ने कहा कि वह अपनी वैश्विक यात्रा जारी रखेंगी. उन्होंने कहा, "भारत के लोग अच्छे हैं, मैं लोगों को दोष नहीं देती, बल्कि अपराधियों को दोष देती हूं. भारत के लोगों ने मेरे साथ बहुत अच्छा व्यवहार किया है और वे मेरे लिए बहुत दयालु हैं."

Advertisement

पीड़ित महिला ने कहा कि, "हमने रात रुकने के लिए वह जगह चुनी, क्योंकि वह शांत और सुंदर थी. हमने सोचा कि अगर हम वहां अकेले रहेंगे तो ठीक होगा." उन्होंने बताया कि वह छह साल से ज्यादा समय से यात्रा कर रही हैं. भारत में पिछले छह महीने में करीब 20,000 किमी की यात्रा के दौरान उनको कोई परेशानी नहीं हुई, इस तरह की घटना पहली बार हुई है, स्पेनिशन महिला ने कहा, ''भारत से मेरी अच्छी यादें हैं.''

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar News: Patna में जमा हैं देश भर के कारोबारी और निवेशक | Metro Nation @10