सिंगापुर के DY PM ने की गुजरात सरकार की तारीफ, कहा- राज्य में कारोबारी माहौल से निवेशक खुश

मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात और सिंगापुर के बीच रिश्ते दीर्घकालिक निवेश और उद्योग प्रोत्साहन के लिहाज से काफी मजबूत रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
अहमदाबाद:

सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने रविवार को गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के साथ मुलाकात की. उन्होंने कहा कि राज्य में कारोबारी माहौल से निवेशक काफी संतुष्ट हैं. भारत की पांच दिवसीय यात्रा पर पहुंचे वॉन्ग ने गांधीनगर में मुख्यमंत्री के साथ शिष्टाचार मुलाकात कर अपने देश के निवेशकों की तरफ से संतोष जताया उन्होंने कहा कि गुजरात सरकार की नीतियों और कारोबार को बढ़ावा देने वाले माहौल से निवेशक काफी खुश हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, सिंगापुर के उपप्रधानमंत्री ने गुजरात में निवेश करने वाले अपने देश के उद्यमियों का ब्योरा भी साझा किया. उन्होंने गुजरात में ढांचागत क्षेत्र के विकास के लिए उठाए गए कदमों की तारीफ की.

इस मौके पर मुख्यमंत्री पटेल ने कहा कि गुजरात और सिंगापुर के बीच रिश्ते दीर्घकालिक निवेश और उद्योग प्रोत्साहन के लिहाज से काफी मजबूत रहे हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि सिंगापुर आगे होने वाले वाइब्रेंट गुजरात सम्मेलनों में भी जोरशोर से शिरकत करता रहेगा.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Palam में Solanki VS Solanki का मुकाबला, तीनों पार्टियों के उम्मीदवार एक ही गांव से