सिक्किम: लाचुंग से गंगटोक जा रही टूरिस्ट बस 100 फीट गहरी खाई में गिरी, IIT के 10 छात्र घायल

Sikkim Accident: सिक्किम में हुए इस हादसे में बस ड्राइवर और छात्रों को चोटें आई हैं. तीन घायल छात्रों को गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य का इलाज मंगन जिला अस्पताल में चल रहा है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिक्किम में खाई में बस गिरने से छात्र घायल.

सिक्किम में एक भीषण सड़क हादसा (Sikkim Road Accident) हुआ है. उत्तरी सिक्किम के मंगन जिले में एक वाहन 100 फीट गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में आईआईटी धनबाद के 10 छात्र घायल हुए हैं. ये सभी छात्र एक टूरिस्ट बस में सवार थे. छह लड़के और चार लड़कियों को लेकर जा रही टूरिस्ट बस मंगन जिले के पाक्षेप वन क्षेत्र के पास नियंत्रण खो बैठी और सड़क से करीब 100 फीट नीचे खाई में जा गिरी. 

100 फीट गहरी खाई में गिरी टूरिस्ट बस

शनिवार रात करीब 9:30 बजे छात्रों को लेकर जा रही टूरिस्ट बस लाचुंग से सिक्किम की राजधानी गंगटोक की तरफ आगे बढ़ रही थी. तभी यह हादसा हो गया. इस हादसे में बस ड्राइवर और छात्रों को चोटें आई हैं. तीन घायल छात्रों को गंगटोक के एसटीएनएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं अन्य का इलाज मंगन जिला अस्पताल में चल रहा है. 

5 महीने पहले भी खाई में गिरी थी बस

सिक्किम में पिछले साल नवंबर महीने में भी ऐसी ही घटना हुई थी. एक प्राइवेट बस के गहरी खाई में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई थी. वहीं 15 लोग घायल हुए थे. ये हादसा पस्छिम बंगाल और सिक्किम बॉर्डर के पास हुए थे. सिलीगुड़ी से गंगटोक जा रही बस फिसलकर 150 फीट गहरी खाई में जा गिरी थी. अब एक बार फिर से गंगटोक जा रही बस हादसे का शिकार हो गई.

Featured Video Of The Day
Aurangzeb Controversy: औरंगज़ेब की कब्र पर महाराष्ट्र में बवाल, हिंदू संगठनों की मांग पर हटेगी कब्र?