सिक्किम में भारी बारिश और लैंडस्लाइड, 1000 से ज्यादा पर्यटक फंसे, सभी ट्रैवल परमिट रद्द

लगातार बारिश की वजह से उत्तरी सिक्किम (Sikkim Rain Landslide) के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिससे सड़क संपर्क और यात्रा सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ा है. इस सब को देखते हुए आज उत्तरी सिक्किम की यात्रा के लिए परमिट जारी नहीं किए जाएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सिक्किम में बारिश की वजह से फंसे पर्यटक.
गंगटोक:

उत्तरी सिक्किम में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन (Sikkim Rain Landslide) की वजह से एक हजार से ज़्यादा पर्यटक अलग-अलग जगहों पर फंस गए हैं. पुलिस सूत्रों के मुताबिक,  चुंगथांग गुरुद्वारा और ITBP कैंप में अभी करीब 200 पर्यटक वाहन फंसे हुए हैं, जबकि लाचुंग में करीब 1,000 पर्यटक फंसे (Sikkim Tourist Stuck) हैं. खराब मौसम और सड़क यातायात में आ रही परेशानी की वजह से अधिकारियों ने आज उत्तरी सिक्किम के लिए पहले से निर्धारित सभी ट्रैवल परमिट रद्द कर दिए हैं. पहले जारी किए गए अग्रिम परमिट भी अमान्य घोषित कर दिए गए हैं. 

सिक्किम में ट्रैवल एडवाइजरी जारी

अधिकारियों ने टूर ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए है कि सुरक्षा कारणों से आज किसी भी पर्यटक को उत्तरी सिक्किम नहीं भेजा जाए. वहां हो रही लगातार भारी बारिश और भूस्खलन को देखते हुए  उत्तरी सिक्किम के लिए ट्रैवल एडवाइजरी जारी की गई है. मंगन जिले के पुलिस अधीक्षक सोनम देचू भूटिया से मिली जानकारी के मुताबिक, लाचेन-चुंगथांग मार्ग पर मुंशीथांग और लाचुंग-चुंगथांग मार्ग पर लेमा/बॉब में बड़े भूस्खलन की सूचना मिली है.

कई इलाकों में बाढ़ जैसे हालात

लगातार बारिश की वजह से उत्तरी सिक्किम के कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं. जिससे सड़क संपर्क और यात्रा सुरक्षा पर गंभीर असर पड़ा है. इस सब को देखते हुए आज उत्तरी सिक्किम की यात्रा के लिए परमिट जारी नहीं किए जाएंगे. और पहले जारी किए गए सभी परमिट भी आधिकारिक तौर पर रद्द कर दिए गए हैं. सभी टूर ऑपरेटरों को सख्त निर्देश दिए गए हैं कि वे सार्वजनिक सुरक्षा के हित में आज किसी भी पर्यटक को उत्तरी सिक्किम न भेजें.
 

Featured Video Of The Day
Udaipur Files पर Abu Azmi का बयान, Nupur Sharma की टिप्पणी थी हत्या की वजह | Maharashtra News