सिक्किम विधानसभा उपचुनाव : एसडीएफ उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया, अब विधानसभा विपक्ष-रहित रहेगी

पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व वाले एसडीएफ के उम्मीदवारों में से एक ने कहा है कि उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया क्योंकि उन्हें पार्टी से कोई समर्थन नहीं मिला, जबकि दूसरे ने अभी तक ऐसा करने का कारण नहीं बताया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
गंगटोक:

सिक्किम विधानसभा विपक्ष-विहीन रहेगी क्योंकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उम्मीदवारों ने जांच के दौरान एक अन्य पार्टी के नेताओं के नामांकन खारिज होने के एक दिन बाद दो विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव के लिए अपना नामांकन वापस ले लिया है. सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के उम्मीदवार अब निर्विरोध जीतेंगे, जिससे यह सुनिश्चित हो जाएगा कि विधानसभा में उसके सभी 32 विधायक होंगे.

पवन कुमार चामलिंग के नेतृत्व वाले एसडीएफ के उम्मीदवारों में से एक ने कहा है कि उन्होंने अपना नामांकन वापस ले लिया क्योंकि उन्हें पार्टी से कोई समर्थन नहीं मिला, जबकि दूसरे ने अभी तक ऐसा करने का कारण नहीं बताया है.

सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के उम्मीदवार प्रेम बहादुर भंडारी और डेनियल राय ने मंगलवार को एक आश्चर्यजनक कदम के तहत सोरेंग-चाकुंग और नामची-सिंघीथांग विधानसभा क्षेत्रों के लिए होने वाले उपचुनाव से अपना नामांकन वापस ले लिया.इससे सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) के प्रत्याशियों आदित्य गोले और सतीश चंद्र राय की निर्विरोध जीत का रास्ता साफ हो गया.

भंडारी ने सोरेंग-चाकुंग सीट से अपना नामांकन वापस ले लिया, जिससे एसकेएम के आदित्य गोले 13 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए मैदान में अकेले उम्मीदवार रह गए हैं.

वहीं, राय ने नामची-सिंघीथांग से अपनी उम्मीदवारी वापस ले ली, जिससे एसकेएम के सतीश चंद्र राय बिना किसी मुकाबले के जीत दर्ज कर सकेंगे. दोनों उम्मीदवारों ने कहा कि बुधवार को प्रत्याशियों के नामांकन वापस लेने

Featured Video Of The Day
PM Modi Guyana Visit: PM Modi ने गयाना की संसद में बताया भारत कैसे बना 'विश्वबंधु' | NDTV India