दिल्ली मेट्रो स्टेशन में सिख को कृपाण के साथ जाने से रोका गया, एससीएम ने रिपोर्ट तलब की

बयान के मुताबिक एनसीएम अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मामले में डीएमआरसी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब किया है. उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक फोटो
नई दिल्ली:

राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग (एनसीएम) ने एक सिख व्यक्ति को कथित तौर पर कृपाण के साथ मेट्रो स्टेशन में प्रवेश करने से रोके जाने की शिकायत पर दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब की है.
एनसीएम ने इसी के साथ मामले के जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का भी निर्देश दिया है.

यहां जारी बयान में एनसीएम ने कहा कि दमदम साहिब के पूर्व जत्थेदार ज्ञानी केवल सिंह से शिकायत मिली है कि उन्हें नयी दिल्ली के द्वारका सेक्टर 21 मेट्रो स्टेशन में दाखिल होने से रोका गया और कृपाण हटाने को कहा गया.

बयान के मुताबिक एनसीएम अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा ने मामले में डीएमआरसी के अध्यक्ष और दिल्ली के मुख्य सचिव से रिपोर्ट तलब किया है. उन्होंने इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को भी कहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
TLP Protest In Pakistan: पाकिस्तान में भारी बवाल, 300 से ज्यादा मौत का दावा
Topics mentioned in this article