Sidhu Moose Wala Murder: बोलेरो में सवार संदिग्‍ध हमलावरों की CCTV फुटेज सामने आईं

ये तस्वीरें मूसेवाला की हत्या से कुछ वक्त पहले हरियाणा के फतेहाबाद और पंजाब के सरदूलगढ़ के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप की हैं, जहां पर ये संदिग्ध हमलावर पेट्रोल पंप पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और अपनी बोलेरो कार में ईंधन डलवा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
तस्वीरें मूसेवाला की हत्या से कुछ वक्त पहले हरियाणा के फतेहाबाद और पंजाब के सरदूलगढ़ के बीच स्थित पेट्रोल पंप की हैं

Sidhu Moose Wala Murder: सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड मामले में पहली बार बोलेरो कार में सवार संदिग्ध हमलावरों की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. ये तस्वीरें मूसेवाला की हत्या से कुछ वक्त पहले हरियाणा के फतेहाबाद और पंजाब के सरदूलगढ़ के बीच स्थित एक पेट्रोल पंप की हैं, जहां पर ये संदिग्ध हमलावर पेट्रोल पंप पर खड़े दिखाई दे रहे हैं और अपनी बोलेरो कार में ईंधन डलवा रहे हैं. पुलिस को आशंका है कि ये वही बोलेरो कार है जिसका इस्तेमाल सिद्दू मूसेवाला की हत्या के दौरान किया गया है. 

पुलिस ने पहले फतेहाबाद के बिसला गांव में सीसीटीवी फुटेज की जांच की थी जिसमें यही कार कथित तौर पर ईंधन भरवाने के लिए रुकी थी. सर्विलांस कैमरे की नई फुटेज में दिल्‍ली की नंबर प्‍लेट वाली सफेद बोलेरो कार को पंप पर रुकते हुए देखा जा सकता है.  दो शख्‍स कार  से बाहर निकलकर डीजल भरवाते हैं. पुलिस ने इन लोगों की पहचान पर्वत फौजी और जोंटी के रूप में की है. उसका दावा है कि वे दोनों हरियाणा के सोनीपत के कुख्‍यात अपराधी हैं. अब इनकी तलाश की जा रही है

बता दें कि पंजाबी गायक सिद्धू मूसे वाला की 29 मई को मानसा में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मूसे वाला की हत्या की जिम्मेदारी गोल्डी बरार ने ली थी. जो कि गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का करीबी सहयोगी है. इस समय गोल्डी बरार कनाडा में है. मूसे वाला की हत्या के बाद गोल्डी बरार ने एक पोस्ट लिखा था. जिसमें हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस बीच, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मानने आज सिद्धू मूसेवाला के घर पहुंचकर उनके परिजनों से मुलाकात की.. 

- ये भी पढ़ें -

* "राहुल गांधी को ED ने नेशनल हेराल्ड केस में 13 जून को समन किया
* ऊंचे पदों पर बैठे हुए लोगों पर लांछन लगाने का चलन बढ़ रहा है: CJI रमना
* ""भारत शक्तिशाली होता तो इस युद्ध को रोक देता लेकिन...:" रूस-यूक्रेन युद्ध पर RSS प्रमुख भागवत

सिद्धू मूसे वाला हत्याकांड : हत्या से 4 दिन पहले CCTV में कैद हुए थे संदिग्ध


Featured Video Of The Day
Ambedkar Row: आंबेडकर के अपमान पर Devendra Fadnavis ने Rahul Gandhi को सुना दिया | NDTV India