'बहुत ज्यादा इमोशनल..': अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान पर शुभांशु की मां ने कहा, यह खुशी के आंसू हैं

Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: भारत के शुभांशु शुक्ला के साथ तीन अन्य अंतरिक्ष यात्री को लेकर निकला SpaceX का फाल्कन 9 रॉकेट.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: शुभांशु शुक्ला के माता-पिता भावुक नजर आए

फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • भारत के शुभांशु शुक्ला ने Axiom-4 मिशन के लिए अंतरिक्ष में सफलतापूर्वक उड़ान भरी है.
  • लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग लखनऊ में उनके माता-पिता ने देखी, जो भावुक थे.
  • मिशन का लक्ष्य 14 दिनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय स्पेस स्टेशन पर पहुंचना है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Shubhanshu Shukla's Space Axiom-4 Mission: भारत के लाल ने अंतरिक्ष में ऐतिहासिक उड़ान भर दी है.  भारत के शुभांशु शुक्ला और तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के Axiom-4 मिशन को लेकर SpaceX का फाल्कन 9 रॉकेट निकल चुका है. लॉन्च को शुभांशु शुक्ला के माता पिता लखनऊ में लाइव देख रहे थे. उस समय उनकी आंखें बता रही थीं कि उनके लिए यह कितना बड़ा मौका है. मां आशा शुक्ला के हाथ प्रार्थना में जुड़े हुए थे, और सफल लॉन्च के बाद उनकी आंखों में खुशी के आंसू थे. उन्होंने खुशी में अपने परिजनों को गले से लगाया.

फ्लोरिडा में नासा के कैनेडी स्पेस सेंटर में लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से अंतरिक्ष यान के लॉन्च होने के कुछ मिनट बाद, आशा शुक्ला ने मुस्कुराते हुए मीडिया से कहा कि वह अपने बेटे के लिए शुभकामनाएं देती हैं, जो अब अंतरिक्ष में जाने वाला दूसरा भारतीय है. अपने आंखों में आए आंसू पर उन्होंने कहा कि सब कुछ ठीक है, यह तो खुशी के आंसू हैं. 

ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला के पिता शंभू दयाल शुक्ला ने सफल लॉन्च के बाद कहा, "बहुत अच्छा लग रहा है. यह सब उपर वाले का आशीर्वाद है.." जबकि शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, "यह बहुत भावुक पल था, मेरे पास शब्द नहीं हैं. हम बहुत खुश हैं कि पहला स्टेज अच्छे से पार हो गया लेकिन यह बस शुरुआत है, अभी बहुत कुछ बाकी है."

सफल लॉन्चिंग, 28 घंटे की होगी ISS तक की यात्रा

सफल लॉन्चिंग के बाद अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने सोशल मीडिया के जरिए अपडेट दिया. नासा ने 'एक्स' पर लिखा, "हमने Axiom मिशन 4 की उड़ान भरी है. Axiom-4 मिशन 25 जून को सुबह 2:31 बजे (भारतीय समयानुसार, दोपहर 12:01 बजे) पर लॉन्च कॉम्प्लेक्स 39A से उड़ान भर गया, जिसमें चार निजी अंतरिक्ष यात्री 14 दिनों तक के मिशन के लिए स्पेस स्टेशन पर गए."

Axiom स्पेस ने भी पोस्ट किया है, जिसने लिखा, "Axiom-4 के लिए उड़ान. Axiom-4 का चालक दल स्पेस स्टेशन की ओर बढ़ रहा है."

इस मिशन में शामिल SpaceX ने जानकारी दी कि ड्रैगन फाल्कन 9 के दूसरे चरण से अलग हो गया है. नासा ने अंतरिक्ष यान के अलग होने की पुष्टि की. नासा ने लिखा, "अपने SpaceX ड्रैगन अंतरिक्ष यान में स्वतंत्र रूप से उड़ान भरते हुए Axiom-4 के चालक दल स्पेस स्टेशन की अपनी यात्रा के एक कदम और करीब आ गए हैं."

Advertisement

फाल्कन 9 रॉकेट पर लॉन्च होने के बाद क्रू नए SpaceX ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट पर ऑर्बिटिंग प्रयोगशाला की यात्रा करेगा. ये 14 दिन का मिशन है. शुभांशु शुक्ला अंतरिक्ष में जैव प्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) और नासा के संयुक्त सहयोग से विकसित उन्नत खाद्य और पोषण संबंधी प्रयोगों का संचालन करेंगे.

Topics mentioned in this article