- भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से सुरक्षित धरती पर लौट आए हैं. घरवापसी के बाद उनकी पहली तस्वीर आई है.
- चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार दोपहर 3.01 बजे अमेरिका के सैन डिएगो में तट के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन किया.
- शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय नागरिक हैं, जिन्होंने प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा की और सुरक्षित धरती पर लौटे.
भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला धरती पर लौट आए हैं. स्पेस एक्स के ड्रैगन कैप्सूल के स्प्लैशडाउन के बाद उनकी पहली तस्वीर सामने आई है. बाहर निकलते ही उनके चेहरे पर अलग मुस्कुराहट थी, जीत की मुस्कुराहट. शुभांशु ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया और अपनी खुशी जताई.
शुभांशु शुक्ला तीन अन्य अंतरिक्ष यात्रियों के साथ धरती पर सुरक्षित वापस लौट आए हैं. चारों अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर स्पेसएक्स के कैप्सूल ने भारतीय समयानुसार दोपहर के 3.01 बजे अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में सैन डिएगो में तट के पास प्रशांत महासागर में स्प्लैशडाउन किया.
स्प्लैशडाउन के बाद ड्रैगन कैप्सूल का हैच जैसे ही खुला, सबसे पहले अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री पेगी व्हिटसन बाहर निकलीं. कुछ समय के बाद शुभांशु शुक्ला को कैप्सूल से बाहर निकाला गया. बाहर आते समय शुभांशु के चेहरे पर सफलता की चमक और घरवापसी का संतोष साफ झलक रहा था.
भारत के लिए यह एक ऐतिहासिक पल है क्योंकि शुभांशु शुक्ला पहले भारतीय हैं, जिन्होंने किसी प्राइवेट स्पेस मिशन के तहत आईएसएस तक की यात्रा की और सुरक्षित धरती पर वापस लौट आए.
शुभांशु शु्क्ला की वापसी हर भारतीय के लिए गर्व का मौका है. आईएसएस से निकलने के बाद वह लगभग 22.5 घंटे का सफर करके पृथ्वी पर लौटे हैं. स्प्लैशडाउन के बाद चारों अंतरिक्ष यात्रियों को कैप्सूल से निकालकर एक विशेष रिकवरी जहाज पर रखा गया है. जहाज पर ही उनकी कई मेडिकल जांच की गईं.
शुभांशु ने इस मिशन पर दो रिकॉर्ड बनाए हैं. वह इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन की यात्रा करने वाले पहले भारतीय नागरिक बन गए हैं. इसके अलावा राकेश शर्मा के बाद अंतरिक्ष में कदम रखने वाले दूसरे भारतीय नागरिक का खिताब अपने नाम कर लिया है.
शुभांशु की घरवापसी का देशवासियों के साथ बेसब्री से इंतजार कर रहे उनके पिता ने कहा कि सबकी दुआओं से मिशन सफल रहा. हमारा बेटा सकुशल धरती पर वापस आ गया. हम बेटे के लिए बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि शुभांशु के आते-जाते समय थोड़ा डर लगा था, लेकिन अब नहीं लग रहा. उनके बेटे के साथ 140 करोड़ देशवासियों की दुआएं थीं.
अंतरिक्ष से धरती पर लौटने के बाद शुभांशु को पीएम मोदी ने भी बधाई दी. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मैं पूरे देश के साथ ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला का स्वागत करता हूं, जो अपने ऐतिहासिक अंतरिक्ष मिशन से पृथ्वी पर लौट आए हैं. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन का दौरा करने वाले भारत के पहले अंतरिक्ष यात्री के रूप में उन्होंने अपने समर्पण, साहस और अग्रणी भावना से करोड़ों सपनों को प्रेरित किया है. यह हमारे अपने मानव अंतरिक्ष उड़ान मिशन गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर है.